Noida News : निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का मंथन

Photo 7
Meeting of Congress regarding civic elections
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Nov 2022 07:44 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । निकाय चुनावों को लेकर बिशनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जनपद ग़ाजिय़ाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्घनगर में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामों समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जि़ला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने की और संचालन महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने किया।

Noida News :

इस अवसर पर मुख्य रूप से तीनों जनपदों से कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमे मुख्य रूप से गौतमबुद्घनगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व एमएलसी अनिल अवाना, सतीश त्यागी, लव कश्यप, पीसीसी देवेंद्र भाटी, मोहमद कैफ़, पीसीसी फिरे नागर,चरण सिंह यादव, पीसीसी रिज़वान चौधरी, उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, महासचिव जितेन्द्र चौधरी पी सी सी, शाहिद सिद्दीक़ी, रामकुमार शर्मा, आरके प्रथम, रूबी चौहान, गीता शर्मा, वीके अग्निहोत्री ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, अनुपम, अभिषेक जैन, ऋषि गौतम, रामभरोसे शर्मा, यतेंद्र शर्मा, नसीम खान, मधुराज, अजय भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, धर्म सिंह, पीसीसी पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी गौतम अवाना अध्यक्ष किशन शर्मा, नितेश शर्मा, वसील अहमद, राधा रानी, पीसीसी सचिन तोंगड, संजय सिंह भूमिहार निज़ामुद्दीन, शाहिद, करिशं भरंडे, हमेचंद नागर, रमेश बघेल, रणवीर सिंह, क़ादिर खान, अशरफ़ आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : महिलाओं के सहयोग से सुधरेगी प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति: सिंह

Photo 9
The condition of primary schools will improve with the help of women: Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:54 AM
bookmark
Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विभिन्न क्षेत्र  में महारत हासिल कर चुकी महिलाओं से मुलाकात की तथा जेवर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा को सुधारे जाने के लिए सहयोग मांगा। बेसिक शिक्षा को लेकर महिलाओं द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ समस्त कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर क्षेत्र की शिक्षा में अमूलचूल परिवर्तन करने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क किया है, जो विद्यालय में जाकर बच्चों व शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों से बात कर, कारण खोजेंगी कि कैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

Greater Noida News :

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि साधन जुटाने के लिए सीएसआर फंड और विधायक निधि का इस्तेमाल किया जाएगा। शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए शहर की महिलाओं का सहयोग लिए जाने के प्रयास किया जा रहा है। आगामी 24 नवंबर को महिलाओं के दो समूह जेवर क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण करेगी और समस्याओं के निराकरण का खाका तैयार करेंगी। इस मौके पर श्रीमती सुभ्रा सिंह खेमका फाउंडेशन की सीईओ, श्रीमती शिप्रा गुप्ता, श्रीमती रंजना आदि मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : भाजपा नेता का कारनामा , फेस-2 की मंडी में कैंटीन के अंदर खोल दी फल की दुकान

Photo 3
BJP Leader OPen Fruit shop in Canteen
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:46 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। भाजपा सरकार जहां भ्रष्टाचार पर हथौड़ा चला रही है। वहीं भाजपा के लोग ही भ्रष्टïाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। फेस 2 स्थित फल एवं सब्जी मंडी में स्थित कैंटीन में बिसरख के रहने वाले एक भाजपा नेता ने कब्जा करके उस पर फल की दुकान खुलवा दी है। जब इस संबंध में मंडी समिति के सचिव से बात की गई तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है बताया जाता है कि बिसरख के रहने वाले उक्त भाजपा नेता कैंटीन पर ही कब्जा करके उसमें फल की दुकान खुलवा दी यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं मंडी में अवैध रूप से दुकान लगवाने का काम उक्त भाजपा नेता द्वारा गत कई वर्षों से किया जा रहा है।

Noida News :

सूत्र बताते हैं कि मंडी में केवल आवंटित दुकानों पर ही फल एवं सब्जी की बिक्री हो सकती है। लेकिन भाजपा नेता आवंटित दुकानों के सामने अवैध रूप से रेहड़ी पटरी वालों से सुविधा शुल्क लेकर दुकान लगवाने का काम कर रहा है। मंडी में स्थित दुकानों के सामने अवैध रूप से लगवाई जा रही दुकानों से उक्त भाजपा नेता के गुर्गों द्वारा अवैध रूप से वसूली की जाती है। इस कार्य में मंडी समिति कर्मचारी एवं अधिकारी भी संलिप्त बताए जाते हैं। यदि भाजपा सरकार में भाजपा नेता ही अवैध कामों को अंजाम देंगे तो सरकार का अपराध के प्रति जीरो टारलैंस का अभियान कैसे पूरा होगा।