Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : अग्रेजी माध्यम के स्कूलों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी मदद

Greater Noida News

Training will be given to English medium schools, children of government schools will get help

ग्रेटर नोएडा। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबाद के अंग्रेजी बोर्ड के स्कूलों के शिक्षकों अग्रेजी भाषा को सुधारने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में संचालित हो रहे विभाग के करीब 43 स्कूलों में अग्रेजी पढ़ा रहे शिक्षकों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। पहल फाउंडेशन के साथ मिलकर जिला स्तर पर सभी को बच्चों की बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने और बोलने की क्षमता को निखारने के लिए सभी प्रयास करेगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले में विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक करीब 512 स्कूल है। इसमें अंग्रेजी माध्यम से सरकारी स्कूल 43 है। सरकारी स्कूलों के बच्चों की अग्रेजी के स्तर को सुधरने के लिए कई अभियान चल रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए निपुण भारत अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबाद के 471 स्कूलों के अग्रेजी के करीब दो-दो शिक्षकों को शिविर में जोड़ा गया है।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि पहल फाउडेंशन के माध्यम से निजी और सरकारी विभाग के अग्रेजी माध्यम से स्कूलो में पढ़ा रहे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सरल से सरल भाषा में बच्चों को कक्षा के अंदर अग्रेजी में बोलना सिखाने और लिखने के बारे में जोर होगा। उनका कहना है कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने-अपने स्कूल में बच्चों के साथ मिलकर रोजाना इसकी शुरुआत कर सकेगे। हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में बेहतर बनाने के लिए एक प्रयास रहेगा।

Exit mobile version