Greater Noida News : थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वानी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी ईदगाह के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल से बड़े टायर संभवत ट्रक के पहियों के निशान मिले हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवा कर दुर्घटना करने वाले वाहन के बारे में जांच की जा रही है।