Site icon चेतना मंच

Greater Noida: तुस्याना भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी कैलाश भाटी की जमानत पर सुनवाई पूरी, देर शाम तक आ सकता है फैसला

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida: 250 करोड़ रूपये के तुस्याना भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी कैलाश भाटी की जमानत याचिका पर जिला न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गयी है। देर शाम तक जमानत पर फैसला आने की उम्मीद है।

Greater Noida

आपको बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता व एमएलसी नरेन्द्र भाटी के भाई कैलाश भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक पद पर रहते हुए तुस्याना गांव में लगभग 250 करोड़ रूपये का भूमि घोटाला किया था। इस घोटाले के कैलाश भाटी मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने उसे बीते 16 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया था। उसके साथ पुलिस ने दीपक भाटी व कमल को भी पकड़ा था। इस भूमि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया था।

Advertising
Ads by Digiday

गौतमबुद्धनगर की लुक्सर जेल में बंद कैलाश भाटी की जमानत पर बीते 22 नवंबर को अदालत में सुनवाई हुई थी। दलीलें सुनने के बाद अपर जिला जज डा. अनिल कुमार ने 25 नवंबर (आज) तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। आज कैलाश भाटी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान अपर जिला जज डा. अनिल कुमार ने इस मामले की जांच कर रहे आईओ से भी कई सवाल जवाब किए। उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक कैलाश भाटी की जमानत पर फैसला आ सकता है।

कानून के जानकारों का कहना है कि इस 250 करोड़ रूपये के भूमि घोटाले में एसआईटी ने जो सबूत जुटाए हैं उसके आधार पर कैलाश भाटी को जमानत मिलने में भी कई दिक्कतें आएंगी। तुस्याना भूमि घोटाले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। चेतना मंच लगातार इस घोटाले में शामिल घोटालेबाजों का पर्दाफाश कर रहा है।

UP cabinet meeting: यूपी के इन शहरों में भी लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, सरकार ने लगाई मुहर

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version