Greater Noida : उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि गौतमबुद्धनगर के लिए गर्व का क्षण है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन यहां किया जा रहा है।
Greater Noida
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन जनपद गौतमबुद्धनगर में होना प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण आयोजन को बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नवनीत कुमार सहगल द्वारा चयनित एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश एवं जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम गौतमबुद्धनगर में आयोजित होना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी इस महत्वपूर्ण आयोजन की महत्ता एवं गंभीरता को दृष्टिगत में रखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर की तैयारी समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए।
4500 खिलाड़ी लेंगे भाग
इस इवेंट में उत्तर प्रदेश के बाहर से लगभग 4500 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। सभी खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था एवं खान-पान में थ्री स्टार की व्यवस्था एवं ट्रांसपोर्ट में एयर कंडीशनर वाहनों की व्यवस्था, ईवेंट के दौरान जनपद का आवागमन सुचारू रहे। इस उद्देश्य से सभी संबंधित विभागीय स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय एवं शारदा यूनिवर्सिटी में खिलाडिय़ों को प्रवास कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि इवेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेल का माहौल बनेगा और यहाँ के खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने का अवसर मिलेगा।
दिशा निर्देशों का होगा अनुपालन : डीएम
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल को आश्वस्त करते हुये कहा की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए आपके द्वारा प्रोटोकॉल के अनुरूप जो दिशा निर्देश प्राप्त हुये है उनका पालन किया जाएगा।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक का संचालन अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने किया। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन डा. नितिन मदान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा, डायरेक्टर खेलो इंडिया अमर ज्योति, डीडी खेलो इंडिया शिबानन, प्रभारी अधिकारी (सं.का.) उमेश चंद्र निगम, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा धर्मेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Big News : शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को CBI का नोटिस
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।