Site icon चेतना मंच

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘फ्लॉप शो’ का होना है आखरी एपिसोड Baba Bageshwar

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar

Baba Bageshwar : ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में चल रही बाबा बागेश्वर धाम धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के प्रति अधिकतर भक्तों का मोह भंग हो चुका है। बचे खुचे भक्तों की संख्या भी लगातार घट रही हैं इस आयेाजन को पूरी तरह से ‘फ्लॉप शो’ कहा जा सकता है। रविवार को इस ‘फ्लॉप शो’ का आखरी एपिसोड प्रसारित हो रहा है।

Baba Bageshwar In Noida

जारी है बाबा की कथा

ग्रेटर नोएडा में बाबा बाबेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा शनिवार को छठें दिन भी जारी रही। 10 जुलाई से शुरू हुई इस कथा में भक्तों की भीड़ लगातार ​कम होती जा रही है। जानकारों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए रातोरात सुपरहिट होने वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भक्तों के ऊपर चढ़ा जुनून अब उतरने लगा है। जिस प्रकार 12 जुलाई को उनके दिव्य दरबार में भौंडा हुड़दंग हुआ है उसे देख सुनकर नए नए भक्तों का तो मोह भंग हो गया है। जिन भक्तों का मोह भंग हुआ है उनमें ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बाबा के सबसे पुराने भक्त नरेश ठाकुर का नाम भी शामिल है। आज आपको बताते हैं कि नरेश ठाकुर ‘बाबा’ के कितने बड़े भक्त रहे हैं और अब विरोधी कैसे बन गए हैं।

कौन हैं नरेश ठाकुर ?

पहले तो आप यह जान लीजिए कि नरेश ठाकुर कौन है ? आपको बता दें कि यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले नरेश ठाकुर अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट वही ट्रस्ट है जो ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम की कथा करवा रही है। नरेश ठाकुर इस ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष हैं। नरेश ठाकुर ने चेतना मंच को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वें बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सबसे बड़े भक्त थे। अब बाबा असली हकीकत उनके सामने आ गई है।

कथा के मूल यजमान

यहां यह बताना भी आवश्यक है कि अमृत कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ही बागेश्वर धाम जाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से ग्रेटर नोएडा में उनकी कथा का कार्यक्रम लेकर आए थे। इस कथा की बुकिंग के लिए नरेश ठाकुर ने ‘बाबा’ को 11 लाख रुपये एडवांस पैमेंट भी की थी। उस नकद भुगतान के अलावा ‘बाबा’ को कथा करने के लिए कितना धन मिला है उसका विवरण अभी सामने आना बाकी है। शनिवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के विवाह का प्रसंग सुनाया। इस दौरान कथा के पवित्र मंच से उन्होंने अपनी ‘व्यथा’ सुनाना भी जारी रखा।

ग्रेटर नोएडा में आज होगा आख्ररी एपिसोड

ग्रेटर नोएडा में चल रही बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा आज आखरी ‘एपिसोड’ प्रसारित होना है या यूं कहें कि आज यहां उनकी कथा का आख्ररी दिन है।

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री की पूरी पोल पट्टी उन्हीं के चेले ने खोल कर रख दी

बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरी पोलपट्टी उन्हीं के एक चेले ने खोल कर रख दी है। बाबा के चेले ने बहुत सारे राज खोले हैं। देखिए ये वीडियो…

Baba Bageshwar

देश की विधानसभाओं में बैठे हैं 14 बलात्कारी विधायक, 44 प्रतिशत पर दर्ज हैं अपराधिक मामले

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version