ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा जनता फ्लैट 130 मीटर रोड पर कैब बुक कराकर ले गए दो बदमाशों ने चाकू के बल पर कैब चालक से 4 हजार रुपए तथा उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। कैब चालक ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी भुवनेश्वर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख तिगरी गोल चक्कर से 2 लोग चंद्रशेखर शर्मा की कैब बुक कर ले गए थे ।उन्होंने जैसे ही जनता फ्लैट 130 मीटर रोड सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा के पास पहुंची तभी ड्राइवर को चाकू की नोक पर लेकर उससे 4 हजार रूपये तथा उसका मोबाइल फोन लूट लिया और बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।