Friday, 29 March 2024

Dadri News: NTPC महाप्रबंधक का घेराव करेंगे छात्र और अभिभावक, बैठक कर लिया फैसला

Dadri News: दादरी के एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र एवं अभिभावकों की एक बैठक दादरी गढ़ी…

Dadri News: NTPC महाप्रबंधक का घेराव करेंगे छात्र और अभिभावक, बैठक कर लिया फैसला

Dadri News: दादरी के एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र एवं अभिभावकों की एक बैठक दादरी गढ़ी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। एनटीपीसी (NTPC) द्वारा अनुदान बंद होने की आशंका के चलते रविवार को केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति के नेतृत्व में यह बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 27 मार्च को एनटीपीसी के महाप्रबंधक क घेराव करने का निर्णय लिया गया।

Dadri News: इस वर्ष अनुदान देने से किया इनकार

यह जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि एनटीपीसी विद्युत नगर में वर्ष 1993 में केंद्रीय विद्यालय संचालित है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन एनटीपीसी इस वर्ष से विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को बंद कर रही है। जिसके कारण यह विद्यालय पूरी तरह से बंद हो जायेगा। इस कारण छात्र और उनके अभिभावक चिंतित है।

यह लोग रहे उपस्थित

उन्होंने बताया की इस संदर्भ में समिति के सदस्यों ने स्थानीय विधायक एवं सांसद से मुलाकत कर इस विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित कराने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए दोनों ने इस विद्यालय को बंद न होने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए मजबूरन छात्रों और अभिभावकों को आंदोलन करना पड़ रहा है। इस मौके पर मुख्य से राकेश, अनूप तिवारी, अविष्का, बेबी शर्मा, सतीश, प्रमोद, दिगम्बर सिंह, अनिल कुमार, आदि मौजूद रहे।

बड़ा मुद्दा : भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post