उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता: त्यागी
चेतना मंच
ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। एनपीसीएल गांवों एवं सेक्टरों में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सतत प्रयत्नशील रहते हैं। यह बात एनपीसीएल के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने हमारे संवाददाता से एक विशेष बातचीत के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि एनपीसीएल के क्षेत्र में पडऩे वाले गांव एवं सेक्टरों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बेहतर एवं अच्छी हैं उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी एनपीसीएल के उपभोक्ता अपने विद्युत बिलों को समय समय पर जमा करते रहें जिससे एनपीसीएल के सामने कोई असुविधा न पैदा हो श्री त्यागी ने कहा कि बिजली सभी लोग जलाएं लेकिन वैध कनेक्शन लेकर ही उसका उपयोग करें चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।