ग्रेटर नोएडा । किसान एकता संघ के नेतृत्व में आज किसानों ने यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों की मांग 64 प्रतिशत मुआवजा, आबादी निस्तारण और रोजगार देने की है।
आज सुबह बड़ी संख्या में संगठन के नेतृत्व में किसान यमुना प्राधिकरण के कार्यालय के सामने पहुंचे। संगठन के राष्टï्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। खबर लिखे जाने तक किसानों का धरना जारी था। धरने में संगठन के मीडिया प्रभारी रमेश कसाना, अरविंद, सतीश कनारसी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात थी। वहीं नोएडा में भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसान व महिलाएं आज सर पर चूल्हा रखकर प्राधिकरण के गेट पर पहुंचे। किसानों ने कहा कि अब खाना भी प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही बनाया जाएगा।