Site icon चेतना मंच

Greater Noida: मेन पानी की सप्लाई बंद होने से 1200 से परिवार परेशान, पानी की किल्लत

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्क सोसाइटी में पानी का प्रेशर कम होने होने की वजह से 1200 परेशान है। पानी का प्रेशर न आने की वजह से लोगों ने कई ग्रेनो प्राधिकरण में शिकायत की गई, इसके बाद भी कोई ध्यान देने वाला नहीँ है। आरोप है कि प्राधिकरण की तरफ से मेन सप्लाई के वाल्व को बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से दो दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में टंकी में पानी नहीं भर पा रहा था। ऐसे में लोगों ने इसका विरोध किया है।

Greater Noida

सोसाइटी के निवासी रश्मि पांडेय ने बताया कि सोसाइटी में करीब 1200 परिवार रहते हैं। परिसर में शनिवार शाम से ग्रेनो प्राधिकरण की तरफ़ से पानी सप्लाई का प्रेशर काफ़ी कम है। जिसकी वजह से जो ग्राउंड टैंक नहीं भर पा रहे है। पानी टैंक में नहीं भर पा रहा था, जिससे प्रेशर कम होने पर फ्लैट में पानी का सप्लाई नहीं हो पा रही है। आरोप है कि सोसाइटी में ग्रेनो प्राधिकरण के द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है। दूसरी जगह सप्लाई देने के चक्कर मे मैन सप्लाई का वाल्व बंद दिया है। जिसकी वजह से आगे से सप्लाई नहीं आ रही है। इसकी कर्मचारी शिकायत की जा रही है, इसके बाद भी अनदेखी की जा रही है।

Advertising
Ads by Digiday

इस मुद्दे को अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो उक्त कर्मचारी ने शिकायत न होने की बात बोल कर अपना पल्ला झाड़ दिया है। ऐसे में अब समस्या निवासी झेल रहे है। लोग पानी की सप्लाई न होने की वजह से बाहर से पानी की बोतल लेने को मजबूर है। शनिवार शाम से लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई देखरेख करने वाला नहीं है।

ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि पानी की आपूर्ति बाधित होने की शिकायत मिली है, जिस पर संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। सप्लाई का वाल्व बंद मिला था, जिसको खुलवाकर पानी छोड़ दिया गया है।

Baba Ramdev: बुरे फंसे बाबा रामदेव, महिलाओं ने घेरा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version