Tuesday, 16 April 2024

Greater Noida: रबड़ फैक्ट्री में हुआ हादसा, सिलेंडर फटने से 3 कर्मचारी झुलसे

Greater Noida: थाना बीटा-2 क्षेत्र के साइट 4 स्थित ओएमएफए रबड़ लिमिटेड कंपनी में गुरुवार की सुबह कार्य के दौरान…

Greater Noida: रबड़ फैक्ट्री में हुआ हादसा, सिलेंडर फटने से 3 कर्मचारी झुलसे

Greater Noida: थाना बीटा-2 क्षेत्र के साइट 4 स्थित ओएमएफए रबड़ लिमिटेड कंपनी में गुरुवार की सुबह कार्य के दौरान मशीन में घर्षण की वजह से आग लग गई। आग बुझाने के लिए कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करना चाहा तो सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने की वजह से 3 कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Greater Noida

एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि साइट 4 स्थित ओएमएफए रबड़ लिमिटेड कंपनी में फैन बेल्ट व वी बेल्ट बनाने का काम होता है। आज सुबह कंपनी में काम चल रहा था। करीब 9:30 बजे बेल्ट बनाने वाली मशीन में घर्षण की वजह से आग लग गई। मशीन में लगी आग को बुझाने के लिए कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करना चाहा तो सिलेंडर अचानक फट गया।

सिलेंडर फटने से कर्मचारी जितेंद्र पांडे निवासी रोहतास बिहार, गंगा राम निवासी मथुरा व इंदरजीत निवासी प्रयागराज झुलस गए। कंपनी प्रबंधन ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी ने कंपनी का मौका मुआयना किया और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। एडीसीपी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

LokSabha News लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Telangana: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव से की मुलाकात

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post