Greater Noida News (अमन भाटी) : शहर में आए दिन चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अनेकों अभियान चलाए जा रहे हैं। सोमवार को थाना दादरी पुलिस वाहन चोरी करने वाले दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बाइक तो चोरी कर ली, लेकिन बाद में भूल गए कि उन्होंने कहां से बाइक को चोरी किया था।
Greater Noida News
थाना दादरी पुलिस द्वारा आज इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोनू पुत्र ओमी और राहुल उर्फ चेयरमैन पुत्र राकेश घोड़ी बछेड़ा गांव थाना दादरी के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को चोरी की 1 स्प्लेंडर बाइक के साथ दादरी बादलपुर बाईपास नम्बरदार होटल के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जारचा रोड अण्डरपास वाले सर्विस रोड पर सुनसान पडी जगह पर झाड़ियों छिपाकर रखी गई चोरी की 6 बाइक बरामद की है।
5 दिन पहले दादरी से चुराई थी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर यूपी 16 सीके 9699 को उन्होंने जीटी रोड दादरी जूतो की दुकान के सामने से 4-5 दिन पहले चुराया था। जिसके के संबंध में थाना दादरी पर मामला पंजीकृत है। बाकी 6 मोटर साइकिलों के बारे मे पूछने पर दोनों ने बताया कि ये मोटर साइकिले हमने गौतमबुद्धनगर में अलग अलग जगह से चुराई है। अब हमें याद नही है कि ये मोटरसाइकिल हमने कहाँ से चुराई थी।
ग्रेटर नोएडा के किसानों का मुद्दा विधानसभा में गूंजेगा, अतुल प्रधान ने की घोषणा
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।