Site icon चेतना मंच

Greater Noida : आर्मी के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव भवोकरा निवासी आर्मी के जवान रिंकू चौधरी का झांसी में ड्यूटी के दौरान डेंगू की चपेट में आने से मंगलवार को उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया। गांव में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव भवोकरा निवासी ऋषि कुमार के तीन बेटे थे, जिसमें दो बेटे देश की सरहद पर तैनात हैं। दोनों देश सेवा कर रहे हैं, जबकि दूसरे नम्बर का बेटा उत्तम चौधरी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के अपने गाँव में किसान की जिम्मेदारी को पिता के साथ मिलकर निभा रहे हैं।

Greater Noida News

रिंकू चौधरी‌ 32 वर्ष तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे और वर्तमान में झांसी के बघीना में आर्मी में तैनात थे। वह राजस्थान के जैसलमेर में तीन माह की ट्रेनिंग पर गए हुए थे, जहां वह डेंगू की चपेट में आ गये। रिंकू चौधरी को हालत बिगड़ने पर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण सेना के चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पन्द्रह दिन तक डेंगू के चले उपचार के दौरान मंगलवार को‌ आखिर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में मौजूद रिंकू चौधरी की पत्नी कमलेश देवी दहाड़ मारकर रोने लगी और बहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी जिनको मौजूद महिला चिकित्सकों व सेना के जवानों ने संभाला।

मृतक रिंकू चौधरी के चचेरे भाई मनोज चौधरी ने बताया की रिंकू चौधरी वर्ष 2010 में आर्मी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह वर्ष 2013 में जिला अलीगढ़ के गांव रसूलपुर निवासी कमलेश देवी के साथ हुआ था, जिनके दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री (7 वर्ष) व पुत्र (पांच वर्ष) है। उधर पत्नी की मांग से सिंदूर व दोनों मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिये उठ गया। मृतक रिंकू चौधरी का सबसे छोटा भाई योगेश चौधरी भी सेना में गुवाहाटी में तैनात है। बीच का भाई उत्तम चौधरी गांव में किसानी का काम संभाल रहा है। दोनों भाईयों के अंदर देश सेवा का जूनून कायम था जो देश के दुश्मनों से टक्कर लेने के लिये देश की सरहद पर अपना सीना ताने बेखौफ खड़े रहते थे। रिंकू चौधरी की अचानक मौत से हर आंख नम है।

जवान की मौत पर गांव में पसरा मातम

रिंकू चौधरी की मौत की खबर आस पास के गांव में आग की तरह फ़ैल गई रिंकू चौधरी की मौत पर गांव में चूल्हे तक नही जले और रिंकू चौधरी की मौत को लेकर हर आंख नम थी व गांव में मातम पसरा हुआ है गुरुवार को रिंकू चौधरी का शव सेना के जवानों की मौजूदगी में उनके गांव भवोकरा पहुंचेगा जहां उनको सलामी देने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा। Greater Noida

बड़ी ख़बर : नोएडा व ग्रेटर नोएडा में रहेगी कम्पलीट छुट्टी, सरकारी दफ़्तर व स्कूल बन्द

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version