Thursday, 25 April 2024

greater noida authority News : ग्रेटर नोएडा में घर पाने का एक और मौका

    ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में घर चाहने वालों की आस जल्द पूरी हो सकती है। प्राधिकरण 120…

greater noida authority News : ग्रेटर नोएडा में घर पाने का एक और मौका

    ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में घर चाहने वालों की आस जल्द पूरी हो सकती है। प्राधिकरण 120 व 200 वर्ग मीटर के निर्मित भवनों की योजना जल्द लांच करने जा रहा है। 120 वर्ग मीटर के भवनों की कीमत करीब 58 लाख और 200 वर्ग मीटर भवनों की कीमत करीब 82 लाख रुपये होगी। ये लेफ्ट आउट भवन हैं। आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही पजेशन लिया जा सकेगा।

      ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आवासीय सेक्टर ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में निर्मित भवनों की योजना लांच करने जा रहा है। सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 16 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 85 भूखंड हैं।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने इस आवासीय योजना को जल्द लांच करने की तैयारी कर ली है। मध्य सितंबर तक योजना आने की उम्मीद है। इसका ब्रोशर तैयार हो रहा है। ये सभी भवन बने हुए हैं। पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर आवंटन किया जाएगा।

      एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुनने वाले आवंटियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। किस्तों पर भुगतान का भी विकल्प होगा। आवेदक को कुल कीमत का 10 फीसदी देकर आवेदन करना होगा, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होगी। इस योजना में आवेदन का लिंक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। सफल आवेदकों को 20 फीसदी रकम आवंटन होने के 60 दिन के अंदर जमा करना होगा।

Related Post