Greater Noida (चेतना मंच)। यूपी में ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के सेक्टर अल्फा 2 में रहने वाले बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Greater Noida News
मूल रूप से विलियम टाउन जनपद देवघर झारखंड निवासी 22 वर्षीय राजमणि पुत्र संजय कुमार राय अपनी बहन के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में रह रहा था। वह बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। शुक्रवार की रात राजमणि राय की बहन घर पहुंची तो उसे वह फांसी के फंदे पर लटका मिला बहन के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने राजमणि राय को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सड़क हादसों में दो की मौत
ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के थोरा गांव के पास शनिवार की सुबह बाइक स्लिप होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम चोरौली निवासी 34 वर्षीय प्रवीण पुत्र हजारीलाल शनिवार की सुबह अपनी बाइक से आ रहा था। थौरा गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में प्रवीण को गंभीर चोटे आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल प्रवीण को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक इस हादसे में प्रवीण के सिर में गंभीर चोट आई थी और सर की गंभीर चोट तथा अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है।
इसके अलावा ग्राम वेन तहसील खैर जनपद अलीगढ़ निवासी अजय तालान ने बोलोरो पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चला कर अपने पुत्र की मृत्यु करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। अजय तालान ने बताया कि उनका बेटा प्रिंस घर पर खेलते समय घायल हो गया था। उपचार के लिए उसके पड़ोसी वेद प्रकाश अस्पताल लेकर आ रहे थे रास्ते में चौपल रोड पर तेज गति में आ रहे बोलोरो पिकअप के चालक ने प्रिंस तालान को ले जा रही गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बीमा पॉलिसी और लोन दिलाने वाले दो ठगबाजों को पुलिस दिखाया सही रास्ता
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।