Site icon चेतना मंच

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड सिटी में एक पिता पुत्र की “दबंगई” से परेशान हैं नागरिक, मारपीट का वीडियो वायरल

Greater Noida

Greater Noida

सार

Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा शहर के एक कोने पर विकसिज हो रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग गुंडागर्दी की घटनाओं से परेशान हैं। यहां स्थित गौड सिटी प्रथम में रहने वाले नागरिकों का आरोप है कि एक पिता-पुत्र अपनी “दबंगई” दिखााने के चक्कर में रोज मारपीट करते हैं।

विस्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड सिटी प्रथम सोसायटी में रहने वाले विकास त्यागी ने बिसरख थाने की पुलिस को एक लिखित तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि एक पिता-पुत्र सोसायटी के सीधे-साधे लोगों के साथ रोज मारपीट करके आतंक मचाते रहते हैं।

FIR के लिए दी तहरीर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौड सिटी-प्रथम के पांचवां एवेन्यू में रहने वाले नरेन्द्र कुमार त्यागी के पुत्र विकास त्यागी ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बिसरख थाने के थानाध्यक्ष को एक लिखित तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उनकी सोसायटी में रहने वाले अमोद कटारा व उसके पिता अमित कटारा रोज मारपीट करते हैं। इसी मारपीट का एक वीडियो विकास त्यागी ने बना लिया तो उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विकास त्यागी ने चेतना मंच को बताया कि बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद उनकी FIR नहीं लिखी जा रही है। विकास त्यागी ने यह भी बताया कि उनके अलावा भी सोसायटी के अनेक लोगों ने थाने पर इन पिता-पुत्र की शिकायत की है।

Greater Noida
मारपीट की घटना का वीडियो वायरल

गौड सिटी में रहने वाले अमोद कटारा व उसके पिता अमित कटारा द्वारा एक युवक को बेहरमी से पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पीटते-पीटते एक युवक के कपड़े तक फाड़ दिए गए हैं। आरोप है कि इस सोसायटी में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Chandrayaan-3 Moon Landing: चंद्रयान 3 पर इन नेताओं का ज्ञान सुनकर ISRO पटकने लगेगा सिर

Exit mobile version