Site icon चेतना मंच

Greater Noida : फ्लैट में 10 दिनों से पड़ा था मृत, बदबू आने पर हुई खबर

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida : नोएडा ग्रेटर नोएडा में बनी सैकड़ों हाईराइज सोसायटियों में रहने वाले लोगों का जीवन पूरी तरह से एकांकी हो गया है। आलम यह है कि पड़ोसी को पड़ोसी के हालात की खबर नहीं रहती है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में सामने आया है। इरोस सम्पूर्णम सोसायटी के एक फ्लैट में पिछले 10 दिनों से मृत पड़े व्यक्ति के शव से बदबू आने के बाद पड़ोसियों को उसके मरने की जानकारी हुई।

Greater Noida News

बिसरख थाना प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि एक बंद पड़े फ्लैट से बदबू आ रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंची तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव कई दिन पुराना होने के कारण उससे भयंकर बदबू उठ रही थी। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जांच में पता चला कि मृतक का नाम प्रांजल पांडे पुत्र सौरभ पांडे है और वह मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है। प्रांजल पांडे अविवाहित था और इरोस सम्पूर्णम सोसायटी के फ्लैट में अकेला रह रहा था। वह अक्सर शराब के नशे में रहता था। उसके शव के पास से भी शराब की बोतल बरामद हुई है।

पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि पिछले करीब 10 दिनों से प्रांजल पांडे के कमरे का दरवाजा बंद था। प्रांजल आस पड़ोस में किसी से अधिक वास्ता नहीं रखता था इसलिए पड़ोसियों ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया। कमरे से बदबू आने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ने आशंका जताई है कि संभवत शराब के अत्यधिक सेवन की वजह से ही युवक की मौत हुई है। मौत के कारणों का पता जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है।

हाईराइज सोसाइटी में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें कई दिन बीतने के पश्चात फ्लैट में हुई घटना व दुर्घटना का पता चला था।

Greater Noida : बीएमएस डॉक्टर की नासमझी से चली गई ऑटो चालक की जान

Greater Noida : कैंटर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक की मौत

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version