Greater Noida। ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव निवासी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) में चयनित दीपक भाटी और भारतीय बॉलीवॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर की होने वाली शादी इन दिनों गौतमबुद्घनगर व आसपास के जिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Greater Noida
दोनों युवाओं द्वारा बिना दान दहेज के शादी करने के निर्णय का स्वागत लोग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस पहल से समाज खासकर गुर्जर समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। दीपक और निर्मल की शादी 27 जनवरी को सौदापुर, पानीपत में होगी तथा आशीर्वाद समारोह 31 जनवरी को ग्राम पल्ला में आयोजित होगा।
गौतमबुद्घनगर जिले में गुर्जर समाज की शादियां में बेहद खर्चीली व रौनकदार होती हैं। ऐसे में अपनी प्रतिभा से गांव में समाज का नाम रोशन करने वाले इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) में चयनित दीपक भाटी व उनके परिजनों ने पानीपत निवासी भारतीय बॉलीवॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर व उनके परिजनों ने बिना दान दहेज के शादी करने का फैसला लिया है।

Greater Noida News
पिछले दिनों पानीपत के आसनकला गांव से पल्ला गांव में लगुन आया। पल्ला गांव निवासी राजन भाटी एवं वेदवती के सुपुत्र (आईईएस) दीपक भाटी ने बताया कि गुर्जर समाज में आदर्श विवाह के संकल्प को मजबूती देने तथा गुर्जर समाज में बिना दान दहेज व बेशुमार पैसा खर्च करने के चलन को खत्म करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।
पानीपत के आसनकला गांव निवासी श्रीमती बाला देवी एवं स्वर्गीय मदनलाल तंवर की सुपुत्री भारतीय बॉलीवॉल टीम कैप्टन निर्मल तंवर ने बताया कि हमने विवाह में चिट्टी, लगुन से लेकर कन्यादान तक एक रुपए के लेनदेन का फैसला लिया है। गुर्जर समाज में इस पहल की चारों और प्रशंसा हो रही है।
किसान-अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के सदस्य, क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं किसान संगठनों तथा राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ ही गुर्जर समाज से जुड़े लोग दोनों युवाओं के फैसले का स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि आज की युवा पीढ़ी पढ़ी लिखी है और समाज में बदलाव के लिए साहसिक निर्णय ले रही है। दोनों परिवारों की यह पहल जरूर समाज में जरूर अलख जगाएगी।
Bharat Jodo Yatra : जम्मू कश्मीर के रामबन में बारिश के बीच आगे बढ़ी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच