Site icon चेतना मंच

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में आई “आपदा”, सुरक्षा बलों ने किया डटकर मुक़ाबला

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida (चेतना मंच)। भूकंप आपदा के दौरान किस तरह राहत कार्य चलाए जाएं तथा इस आपदा से बचने के लिए लोगों द्वारा क्या उपाय किए जाएं। इसको लेकर आज जिले में मॉक रिहर्सल की गई। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस तथा प्रशासनिक व प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।

Greater Noida

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान व पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल, एसडीआरएफ टीम, स्काउट, फायर सर्विस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा भूकंप आपदा पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।

उक्त भूकंप आपदा पर मॉक एक्सरसाइज के दौरान पुलिस बल, एसडीआरएफ टीम, फायर सर्विस, पीएसी व प्रशासनिक अधिकारिगण द्वारा जिम्स हॉस्पिटल, एडबल्यूएचओ टाउनशिप, गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी, मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम व एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड में जाकर नागरिकों को भूकंप आपदा के दौरान सुरक्षित रहने, जीवन रक्षा के तरीके व सभी प्रकार की बाधाओं से निपटने के संबंध में सुरक्षित तरीके बताये गये।

इस दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी लोगों को सुरक्षा प्रबंधन का लाइव डेमो भी करके दिखा गया। मॉक ड्रिल के दौरान एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसडीआरएफ टीम, फायर सर्विस, प्रशासनिक अधिकारीगण, स्काउट, सम्बन्धित पुलिस अधिकारी, पीएसी बल के अधिकारी व सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे।

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, सरकार पर बोला बड़ा हमला

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version