Site icon चेतना मंच

पहले दिया तलाक अब हलाला का बनाया जा रहा दबाव, मुस्लिम महिला की दर्दभरी दास्तां

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida (चेतना मंच)। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक व हलाला जैसी महिला विरोधी कुप्रथा के खिलाफ सख्त कानून बनाने के बावजूद अभी भी मुस्लिम समाज में तीन तलाक व हलाला के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है जहां 20 साल की शादी के बाद पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया और अब उस पर हलाला का दवाब बनाया जा रहा है। इस मामले में पीड़िता ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News in hindi

ग्राम जलपुरा की व्यापारी वाली गली में रहने वाली महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि करीब 20 वर्ष पहले उसकी शादी आजाद अली के साथ हुई थी। वर्तमान में उसके तीन लड़कियां व तीन लड़के हैं। उसका पति इन दिनों किसी अन्य महिला के साथ रह रहा है। वह जब इस बात का विरोध करती है तो आजाद उसके तथा बच्चों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था। आजाद के परिजन भी हमेशा उसी का पक्ष लेकर उसे ही भला बुरा कहते थे।

पीड़िता के मुताबिक उसके पति आजाद ने उसे तीन बार तलाक तलाक कह दिया और कहा कि उसका तलाक हो गया है और अब वह घर पर नहीं रहेगी। तलाक देने के बाद आजाद आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसे तथा बच्चों को घर से बाहर निकाल देता है। पीड़िता के मुताबिक उसने जब इस बात की शिकायत अपने चचिया ससुर जमील से की तो उसने कहा कि आजाद ने उसे तलाक दे दिया है। इसलिए उसे किसी अन्य मर्द के साथ हलाला करना होगा तभी वह दोबारा से उसकी पत्नी बन सकेगी।

महिला के मुताबिक उसके पति व ससुराल वालों ने उसकी जिंदगी को पूरी तरह से नर्क बना दिया है। उसने संबंध में थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के निर्देश पर पति आजाद अली, नन्ही देवी, जमील व नाजिम के खिलाफ धारा 323, 504 व मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Greater Noida News

Noida News : और जब स्वीमिंग पूल में तब्दील हुआ रिटायर IAS अफसर का फ्लैट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version