Friday, 19 April 2024

Greater Noida के हर नागरिक को जल्दी ही मिलेगा गंगाजल, रितु माहेश्वरी ने दिए निर्देश

Greater Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गंगाजल व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी परियोजनाओं की भी समीक्षा…

Greater Noida के हर नागरिक को जल्दी ही मिलेगा गंगाजल, रितु माहेश्वरी ने दिए निर्देश

Greater Noida ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गंगाजल व स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी परियोजनाओं की भी समीक्षा की। सीईओ ने गंगाजल को हर सेक्टर तक शीघ्र पहुंचाने के लिए यु्द्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए। सीईओ ने 28 सेक्टरों के अलावा ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट के सभी एरिया में गंगाजल पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए।

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में 11 नए शौचालयों का निर्माण कराया जाना है। इसमें से छह शौचालयों का निर्माण चल रहा है। पांच का निर्माण अभी शेष है। सीईओ ने शौचालयों के निर्माण में देरी करने वाली एजेंसी को 24 घंटे में काम शुरू न कराने पर बैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी पुराने शौचालयों का मरम्मत कराने को भी कहा है।

सीईओ ने साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा में सभी जगह से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने की योजना पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराने के लिए दो मशीनें खरीदने पर भी सहमति प्रदान कर दी है। जिन जगहों पर खुले में कूड़ा पड़ा रहता है, उसको साफ कराकर विकसित करने के निर्देश दिए। वहां पेंटिंग भी कराई जाएगी, ताकि लोग वहां कूड़ा न फेंकें।

सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे विकास कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए खुद हर माह वर्क सर्किल वार समीक्षा करने की बात कही। इस बैठक में एसीईओ प्रेरणा शर्मा, ओएसडी रजनीकांत मिश्र, जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव, समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Sidhu Moosewala गोल्डी गोल्डी बरार की गिफ्तारी पर जानें सिद्ध मूसेवाला के पिता ने क्या कहा

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post