Site icon चेतना मंच

Greater Noida Farmer Protest : महापंचायत कर प्राधिकरण के दोनों गेटों पर ताला लगाएंगे किसान

Greater Noida Farmer Protest: Farmers will lock both the gates of Authority

Greater Noida Farmer Protest: Farmers will lock both the gates of Authority

अमन भाटी

 

Greater Noida Farmer Protest : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 58 दिनों से लगातार किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों ने मीटिंग कर 27 जून को महापंचायत करने का निर्णय लिया है। किसानों द्वारा 27 जून को प्राधिकरण के दोनों गेटों पर ताला लगाया जाएगा। महापंचायत में बीजेपी नेताओं को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में सम्मिलित होंगे। किसानों ने विधायक और सांसद की तरफ से की जा रही वार्ता को विफल कर दिया है। किसानों का कहना है कि पहले हमारी मांगे पूरी की जाए उसके उपरांत ही धरना प्रदर्शन खत्म किया जाएगा।

Greater Noida Farmer Protest :

जेल के अंदर किसानों के साथ किया जा रहा है असामान्य व्यवहार

एडवोकेट रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हमारे 33 किसान जेल में बंद है। जिनके साथ जेल के अंदर असामान्य व्यवहार किया जा रहा है। किसान और अलग-अलग नेताओं द्वारा पुलिस को ज्ञापन देने और किसानों की रिहाई की मांग करने के बावजूद भी अभी तक रिहा नहीं किया गया है। जिससे किसानों में काफी ज्यादा रोष है। बीजेपी पार्टी किसानों के साथ और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में किसानों की हालत है कि किसान अपनी मांगों को लेकर 58 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर सड़कों पर बैठे हुए हैं।

पुरुषों से अधिक संख्या में महिलाएं होंगी सम्मिलित

रिंकू प्रधान ने बताया कि कल किसानों द्वारा मीटिंग कर 27 जून को महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है। महापंचायत में लगभग 50 गांवों के किसान भारी संख्या में सम्मिलित होंगे। किसानों द्वारा की जा रही महापंचायत में प्राधिकरण के दोनों गेटों पर ताला लगाया जाएगा। जिसके बाद ना तो किसी को बाहर और ना ही अंदर जाने दिया जाएगा। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। महापंचायत में पुरुषों से अधिक संख्या में महिलाएं होंगी सम्मिलित।

Share Market : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

Exit mobile version