Site icon चेतना मंच

Greater Noida Farmers News : किसानों के साथ दूसरे दौर की बैठक शुरू, डीएम और जेवर विधायक भी पहुंचे

Farmers Meeting with CEO Yamuna Authority

Farmers Meeting with CEO Yamuna Authority

Greater Noida Farmers News : ग्रेटर नोएडा। रण्हेरा के किसानों और प्राधिकरण के बीच बातचीत का दौर जारी है। दूसरे दौर की बैठक में मध्यस्थता के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के कार्यालय पहुंच गए हैं। दूसरे दौर की बैठक में 11 किसानों के साथ मंथन जारी है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह इन 24 गांव के किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लखनऊ तक इन्हें लेकर गए थे l इनकी इन मांगों के लिए वह भी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे हैंll

विदित हो कि अपनी मांगों को लेकर रण्हेरा के किसान आज सुबह यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर पहुंचे। दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन ने भी किसानों के पक्ष में खड़े होने के संकेत दिए हैं। किसानों के बुलावे के बाद यूनियन के कई कार्यकर्ता इस धरने को समर्थन देने की रणनीति बना रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

अपनी मांगों को लेकर आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के कार्यालय पर महिला और बच्चों के साथ पहुंचे किसानों और प्राधिकरण अफसरों के बीच बैठक बेनतीजा रहीl किसान प्रतिनिधियों का दावा है कि यह धरना जारी रहेगा l

Greater Noida Farmers News :

रण्हेरा के किसान अमित ने चेतना मंच को बताया कि इस बैठक में किसानों की ओर से 50 प्रतिनिधि शामिल हुएl यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक बोर्ड रूम में वार्ता हुई l डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने किसानों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया लेकिन किसान नहीं मानेl किसानों का कहना है कि प्राधिकरण लिखित में आश्वासन दे तभी धरना समाप्त होगाl किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया हैl

बता दें कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्रेटर नोएडा आने का कार्यक्रम तय है l इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अगवानी करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ग्रेटर नोएडा में आना हैl इसलिए प्राधिकरण के अफसरों पर इस आंदोलन को समाप्त करने का दबाव बन रहा है l भारतीय जनता पार्टी के नेता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि किसानों को मनाने में जुट गए हैं l

Exit mobile version