Site icon चेतना मंच

Greater Noida Farmer Protest : ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर उमड़ा किसानों का हुजूम, कॉमरेड वृदा करात ने दिया साथ

Greater Noida Farmer Protest

Greater Noida Farmer Protest

Greater Noida Farmer Protest : नोएडा प्राधिकरण पर लगातार 21 दिनों से किसान आंदोलनरत है। सोमवार को बड़ी किसान महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित 39 गांवों के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सेदारी किया। पंचायत के लिए किसान जैतपुर गोल चक्कर से इकट्ठा होकर विप्रो गोल चक्कर होते हुए धरना स्थल प्राधिकरण पर पहुंचकर जुलूस महापंचायत में बदल गया। ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

Greater Noida Farmer Protest

जनवादी महिला समिति का समर्थन

महापंचायत को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कॉमरेड वृंदा करात ने संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय किसानों के साथ सरकार और प्राधिकरण ने विश्वासघात किया है और उनकी अधिकृत जमीन के बदले उनका वाजिब हक व बुनियादी सुविधाएं आज तक नहीं दिया है। जिसके लिए किसान आंदोलनरत है। किसानों की हक की लड़ाई में वे और उनकी पार्टी सीपीआईएम किसानों के साथ है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले व दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव आशा शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवादी महिला समिति किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों का पूर्ण रूप से समर्थन करती है और संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।

कॉमरेड हनान मौला ने किसानों के साथ होने का दिलाया विश्वास

महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कॉमरेड हनान् मौला ने सरकार और प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए किसानों को विश्वास दिलाया कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ग्रेटर नोएडा के आंदोलनरत किसानों के साथ है। किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा, संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों का सम्मानजनक समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है किसानों की हक की लड़ाई में मजदूर संगठन सीटू किसानों के साथ है।

इस दौरान मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

किसान महापंचायत में सीटू नेता रामसागर, लता सिंह, पूनम देवी, मुकेश कुमार राघव, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारथ, सुनील पंडित, हुकम सिंह, आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीटू कार्यकर्ताओं व मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के नेता रमाशंकर पाल, अमित रस्तोगी, हरी गुप्ता के नेतृत्व में कई दर्जनों पथ विक्रेताओं ने भी हिस्सा। इसी तरह जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, रेखा चौहान, गुड़िया देवी के नेतृत्व में जनवादी महिला समिति की कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। महापंचायत को सपा नेता फकीरचंद, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, कांग्रेसी नेता सुबेदार भाटी, राम भाटी महेंद्र नगर पूनम पंडित, राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित डोला, जनार्दन भाटी, किसान यूनियन अंबावत दिनेश अंबावता, किसान सभा के जिला नेता अजय पाल नरेंद्र भाटी सूबेदार ब्रह्मपाल सिंह अजब सिंह जबरी मुखिया राजीव नगर राजेश भाटी मनोज भाटी रणवीर मास्टर किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेपी सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज सहित कई राजनीतिक दलों/ संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

Greater Noida  – एसडीएम सदर को दिया गया ज्ञापन

किसान महापंचायत से घबराए प्रशासन ने सपा नेता इंद्र प्रधान किसान नेता सुनील फौजी विकास आदि नेताओं को नजरबंद करने के लिए वक्ताओं ने कड़ी निंदा कि। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर ने धरना स्थल पर मुख्यमंत्री एवंम चैयरमैन को संबोधित कर किसानों का ज्ञापन प्राप्त किया। Greater Noida

Noida News : ऐच्छर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version