Site icon चेतना मंच

Greater Noida : नोएडा में पुलिस अफ़सर के नाम पर ठगी, हैकर्स की करतूत

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida। हैकर्स और साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात एक बड़े अफसर की फेक आईडी बनाकर साइबर ठगों द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। एक बड़े अफसर के नाम पर पैसों की उगाही किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Greater Noida

जानकारी के अनुसार, शातिर साइबर ठगों ने गौतमबुद्ध नगर ​कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी विशाल पांडे के नाम से सोशल मीडिया पर एक फेक आईडी बना ली और लोगों को मैसेज भेजकर पेटीएम के जरिए रुपयों की मांग की। मामला सामने आने के बाद एडीसीपी विशाल पांडे ने सोशल मीडिया पर इस तरह के किसी भी व्यक्ति को कोई भी पैसा न देने की अपील की है।

पुलिस के अनुसार, एडीसीपी की फेक आईडी बनाने वाले साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शातिर साइबर ठगों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फेक आईडी बनाकर लोगों से रुपयों की मांग की थी। इसके अलावा यूपी में पुलिस प्रशासन में तैनात कई बड़े अधिकारियों की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यदि आपसे भी कोई व्यक्ति किसी बड़े अफसर या नेता के नाम पर रुपयों की मांग करता है तो आप कतई भी इस तरह के झांसे में न आए और इसकी जानकारी अपने निकटवर्ती थाना पुलिस को दें।

Alka Yagnik birthday Special- इस बेहतरीन सिंगर को रेलवे स्टेशन पर हुआ दोस्ती के बाद प्यार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version