Wednesday, 24 April 2024

Greater Noida: कलियुगी बेटी ने लांघी दरिंदगी की सारी सीमाएं, अपनी ही सहेली को उतारा मौत के घाट, भागी यार के साथ

Greater Noida माता-पिता की आत्महत्या का बदला रिश्तेदारों से लेने के लिए एक युवती ने ऐसा बड़ा खेल रच डाला, जिसे…

Greater Noida: कलियुगी बेटी ने लांघी दरिंदगी की सारी सीमाएं, अपनी ही सहेली को उतारा मौत के घाट, भागी यार के साथ

Greater Noida माता-पिता की आत्महत्या का बदला रिश्तेदारों से लेने के लिए एक युवती ने ऐसा बड़ा खेल रच डाला, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। युवती ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर एक लड़की का अपहरण किया, फिर उसकी हत्या कर खुद की मौत का स्वांग रच डाला। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News

जानकारी के मुताबिक बीते 12 नवंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी मॉल के वेन ह्यूसेन शोरूम में नौकरी करने वाली हेमा चौधरी अचानक गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बिसरख में दर्ज है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि दादरी के बढ़पुरा गांव की रहने वाली पायल भाटी की दोस्ती बुलंदशहर के रहने वाले अजय ठाकुर नामक युवक से हुई। युवती ने एक अन्य युवती हेमा से दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और अपने पास बुलाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद पहचान छुपाने के लिए पायल ने हेमा को अपने कपडे़ पहनाए और हेमा के चेहरे पर गर्म सरसो का तेल डालकर जला दिया। अजय ने हेमा की दोनों हाथों की नसें काटी और एक सुसाइड नोट भी लिखा।

हेमा का शव बरामद होने के बाद पायल भाटी के घर वालों ने हेमा के शव की पहचान पायल के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 21 नवंबर को उसकी तेरहवीं भी कर डाली। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में पायल और अजय को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि छह माह पूर्व पायल के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली थी। थाना दादरी में पायल के भाई के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया था।

पायल को शक था कि रिश्तेदारों की वजह से उसके माता-पिता ने आत्महत्या की है। अपनी मौत का स्वांग रचकर पायल रिश्तेदारों को फंसाकर उनसे बदला लेने चाहती थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि अजय ठाकुर ने भी बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने में अपनी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

Big exercise on crime: क्राइम पर बड़ी कवायद, महज सिस्टम में तब्दीली कर देने से क्राइम खत्म नहीं हो सकता

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post