Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा हाईटेक सेक्टर, मिलेगी हर सुख सुविधा

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास अपना मकान बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के पास हाईटेक सेक्टर बसाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस सेक्टर को 1292 एकड़ भूमि पर बसाया जाएगा। यहां रहने वालों को हर तरह की सुख सुविधा मिलेगी।

Greater Noida News

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा जेवर एयरपोर्ट के पास एक ऐसा सेक्टर डवलप करने जा रहा है, जिसमें रहने वाले लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलेगी। 1292 एकड़ भूमि पर बसने वाले इस सेक्टर आवासीय व औद्योगिक गतिविधियों के साथ साथ स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व मार्केट सहित सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। इस सेक्टर का नाम सेक्टर 8 रखा जाएगा।

जैसा कि सब जानते है कि यमुना प्राधिकरण द्वारा निकाली जा रही योजनाओं में निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं। यही नहीं जेवर एयरपोर्ट के पास बसने के लिए भूखंडों की मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत सहित सभी तरह के भूखंडों की मांग तेजी से बढ़ी है। निवेशकों की इस दिलचस्पी को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-8 के नाम से एक नया सेक्टर विकसित करने की योजना तैयार की है। संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही योजना को लांच कर दिया जाएगा।

इन परियोजनाओं को लगेंगे पंख

बता दें कि हाल ही में यूपी की योगी सरकार ने यमुना प्राधिकरण को 1500 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। सरकार से बिना ​ब्याज के मिले इन रुपयों को विभिन्न योजनाओं को पूरा करने में खर्च किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा तैयार मास्टर प्लान-2031 के तहत यमुना प्राधिकरण सेक्टर-10 में औद्योगिक भूखंडों के लिए 312 हेक्टेयर, सेक्टर- 7 में वेयर हाउस, लॉजिस्टिक व औद्योगिक भूखंड के लिए 283़ 01 हेक्टेयर, सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की अवशेष भूमि के लिए 193़ 9141 हेक्टेयर, औद्योगिक सेक्टर-29 व 32 के अवशेष क्षेत्रफल के लिए 258़ 89 हेक्टेयर व टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए 172.52 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत करेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के पास बहुउद्देशीय सेक्टर बसाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सेक्टर में आवासीय, औद्योगिक व संस्थागत सहित सभी सुविधाएं होंगी। खेलकूद की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

UP में योगी सरकार का बड़ा कदम, हलाल सर्टिफाइट सामान पर लगाया बैन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version