Site icon चेतना मंच

Greater Noida : यूनीटेक हाइट्स सोसायटी में आईपीएस की पत्नी ने रुकवाया मंदिर का निर्माण कार्य, जानिए पूरा मामला

Noida News

Noida News

 

Greater Noida अधिकतर देखा जाता है कि लोग मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बनवाने के लिए अधिक प्रयास करते हैं। वहीं इसके विपरीत एक अजीबोगरीब मामला ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा की यूनिटेक हाइट्स सोसायटी में एक आईपीएस की पत्नी ने मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। मंदिर के निर्माण कार्य को रोकने की वजह से सोसाइटी के निवासियों में रोष है।

Greater Noida :

क्या था पूरा मामला

सोसाइटी की एओए के पूर्व अध्यक्ष यदुवीर सिंह ने बताया कि रविवार को सोसाइटी के निवासियों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें सभी निवासियों की सहमति से सोसाइटी में एक मंदिर बनवाने का निर्णय लिया गया था।  जिसके बाद एक समिति बनाई गई थी और मंदिर के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी  समिति द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा था सोसाइटी में रहने वाले आईपीएस की पत्नी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस को बुला लिया और मंदिर का निर्माण कार्य रुकवा दिया।

Manish Sisodia : दिल्ली की अदालत मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शनिवार को करेगी सुनवाई

पहले रह चुकी थी सोसाइटी की एओए

उन्होंने बताया कि जब उनसे मंदिर के निर्माण कार्य कि विरोध करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें धार्मिक स्थलों से परेशानी है। वहीं, आईपीएस की पत्नी पहले सोसाइटी की एओए रह चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि सोसाइटी में अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर सोसाइटी में पहुंचे थे। जब वहां पहुंचे तो मंदिर का निर्माण कार्य पहले से ही रुका हुआ था। यह मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संबंधित है। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

National Security Day – जानें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास और साल 2023 की थीम

 

Exit mobile version