Tuesday, 8 October 2024

दोस्तों में भौकाल बनाने को रखा तमंचा, पहुंच गया जेल

Greater Noida Live ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। पिस्टल साथ में लेकर चलने को  कई लोग रौब गाठने का जरिया मान…

दोस्तों में भौकाल बनाने को रखा तमंचा, पहुंच गया जेल

Greater Noida Live ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। पिस्टल साथ में लेकर चलने को  कई लोग रौब गाठने का जरिया मान लेते है तो कुछ लोग स्टाइल के लिए पिस्टल की नुमाइश करते हैं । लेकिन कई बार ये शौक बहुत महंगा भी पड़ जाता है । ऐसा ही एक मामला देखने को मिला ग्रेटर नोएडा में जहां दोस्तों के बीच भौकाल बनाने और राह चलते लोगों को डराने धमकाने के लिए तमंचा रखना एक युवक को खासा महंगा पड़ा। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।मुखबिर ने सूचना दी थी कि आईइसी कॉलेज के पास स्थित वाटर पार्क में एक युवक तमंचे के साथ घूम रहा है।

महागुन मायवुड्स सोसायटी में वेतन न मिलने से गुस्साए सुरक्षाकर्मियों का हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Greater Noida Live

महंगा पड़ा तमंचा रखने का शौक, पहुंच गया जेल

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक दर्पण चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आईइसी कॉलेज के पास स्थित वाटर पार्क में एक युवक तमंचे के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक व उनकी टीम ने वाटर पार्क से युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गगनदीप सुमन उर्फ साहिल पुत्र ब्रिज गोपाल सुमन निवासी अंबेडकरनगर थाना रबूपुरा बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों में भौकाल बनाने तथा राह चलते लोगों को डराने धमकाने के लिए तमंचा रखता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पानी की समस्या को लेकर देर रात सड़क पर उतरे गौर सिटी 2 सोसाइटी के निवासी, रोड जाम कर किया हंगामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1