Site icon चेतना मंच

Greater Noida : जनसुविधा केन्द्र से हथियारों के बल पर बदमाशों ने लूटी नगदी

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida (चेतना मंच)। बेखौफ बदमाशों ने चिपयाना बुजुर्ग गांव में स्थित एक जन सेवा केंद्र के संचालक से गन पॉइंट पर 30 हजार रूपए की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। लूट के बाद बदमाश हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए। लूट की यह पूरी वारदात जन सुविधा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लाइव लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। थाना बिसरख पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Greater Noida

गत 1 अप्रैल को चिपयाना बुजुर्ग गांव में स्थित आर्यन जन सेवा केंद्र के संचालक विपिन कुमार अपने केंद्र पर बैठे हुए थे। इस दौरान तीन युवक जन सेवा केंद्र पर आए और उनसे कुछ पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान एक युवक काउंटर पार कर विपिन के पास पहुंच गया और उन पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान दूसरे युवक ने भी हथियार निकाल लिया। बदमाशो ने विपिन कुमार से काउंटर की दराज से नगदी निकलवाई। दूसरे बदमाश ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद बदमाश जन सुविधा केंद्र से भाग निकले। विपिन कुमार ने भी शोर मचाते हुए उनका पीछा किया लेकिन बदमाश तब तक फरार हो गए थे। विपिन कुमार ने इसकी सूचना थाना बिसरख पुलिस को दी।

थाना प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जन सुविधा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।

पत्नी को मारकर उसका शव यमुना में फेंक कर थाने पहुँचा कलयुगी पति

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version