Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
lang="en-US"> Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दुकान, ऑफिस व क्योस्क पाने का एक और मौका - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दुकान, ऑफिस व क्योस्क पाने का एक और मौका

    ग्रेटर नोएडा। अगर आप ग्रेटर नोएडा में ऑफिस, दुकान या क्योस्क लेना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। ग्रेनो प्राधिकरण ने 42 दुकानों व 31 क्योस्क की योजना लांच कर दी है। ये सभी दुकानें व क्योस्क बने हुए हैं। आवंटन होने के 60 दिन में ही इन पर पजेशन भी मिल जाएगा। छह सितंबर से आवेदन शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व एसबीआई के पोर्टल से 04 अक्तूबर तक आवेदन पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर है।

       बीते कुछ चार वर्षों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में औद्योगिक निवेश तेजी बढ़ा है। इसके चलते रिहायश के साथ ही ऑफिस, दुकान व क्योस्क की मांग बढ़ी है। इसके देखते हुए प्राधिकरण ने दुकान, ऑफिस व क्योस्क की योजना लांच कर दी है। दुकानें व ऑफिस सेक्टर गामा वन के कदम्बा एस्टेट, इकोटेक-टू के बीएम मार्केट, स्वर्णनगरी, डेल्टा वन व टू, कासना बस डिपो, अल्फा वन व टू, बीटा टू व बीटा टू शॉपिंग सेंटर में स्थित हैं, जबकि क्योस्क इकोटेक टू, इकोटेक थ्री, पाई वन, टू व थ्री, फाई-चाई, सिग्मा टू के सी व डी ब्लॉक, सेक्टर 37 के ए व सी ब्लॉक और ओमीक्रॉन थ्री के ए व सी ब्लॉक में स्थित हैं। दुकानें 10.4 वर्ग मीटर से लेकर 153.53 वर्ग मीटर तक हैं। एक दुकान तो 713.67 वर्ग मीटर एरिया की भी है। ऑफिस का रिजर्व प्राइस 27310 से शुरू है, जबकि दुकानों का रिजर्व प्राइस 87360 रुपये प्रति वर्ग मीटर से शुरू है।

     वहीं क्योस्क का कुल रिवर्ज प्राइस 5,97,080 से लेकर 9,04,950  रुपये तक है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र ने बताया कि इस योजना का ब्रोशर व आवेदन पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एसबीआई पोर्टल पर उपलब्ध है। वहां से 04 अक्तूबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र  11 अक्तूबर तक जमा किए जा सकते हैं। 22 अक्तूबर को इन दुकानों, ऑफिस व क्योस्क का ई-ऑक्शन होगा।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version