Tuesday, 5 December 2023

Greater Noida News : आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट लिफ्ट हादसे के बाद अन्य खामियों पर भी नजर, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Greater Noida News : जिलाधिकारी (DM) मनीष कुमार वर्मा ने ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में हुए लिफ्ट…

Greater Noida News : आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट लिफ्ट हादसे के बाद अन्य खामियों पर भी नजर, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Greater Noida News : जिलाधिकारी (DM) मनीष कुमार वर्मा ने ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में हुए लिफ्ट हादसे के बाद इस पूरे प्रोजेक्ट की जांच पर नजर गड़ा दी है। इस जांच के दौरान निर्माणाधीन साइट की गहन छानबीन की जाएगी। साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा कि यहां और किन-किन तरह की खामियां पहले से मौजूद हैं।

इसके लिए DM ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की है, जो पूरी गहनता के साथ इस पूरे मामले की जांच करेगी। इस समिति में विभिन्न विभागों के छह अधिकारी और मैकेनिक शामिल हैं। समिति जल्द ही जांच कार्य शुरू करने वाली है।

Greater Noida News in Hindi

लापरवाही की जानकारी शासन को भेजेंगे

Greater Noida News : आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है। लेकिन शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने भी इस हादसे की अपने स्तर पर जांच करवाने का निर्णय लिया है। इस हादसे की जांच के साथ ही जिले में निर्माणाधीन अन्य साइटों पर भी कमिटी की टीम नजर रखेगी।

कमिटी में शामिल अधिकारी एवं मैकेनिक हादसे वाले स्थान पर जाकर लिफ्ट के गिरने के कारणों का पता लगाएंगे। साथ ही इस बात की भी गहन छानबीन की जाएगी कि यहां और किस तरह की खामियां मौजूद हैं। यानी पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में होने वाली लापरवाहियों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद यह पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

अन्य निर्माणाधीन साइटों को दिए जाएंगे आवश्यक दिशानिर्देश

Greater Noida News : जिला प्रशासन की टीम की जांच में जो तथ्य उजागर होंगे, उन्हें शासन के साथ साझा करने के साथ ही जिले में चल रहे अन्य निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर भी नजर रखी जाएगी। साथ ही निर्माणाधीन साइटों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

DM मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में चल रहे सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर बारीकी से नजर रखी जाए। साथ ही हर प्रोजेक्ट की साइट का दौरा करके वहां मौजूद खामियों की सूची तैयार की जाए। लापरवाही पाए जाने पर उन प्रोजेक्ट्स पर भी कड़ी जांच बिठाई जाएगी। आवश्यकता होने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

अचानक क्यों जागा जिला प्रशासन?

Greater Noida News : बता दें कि पिछले शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में मज़दूरों की लिफ्ट 14वीं मंजिल से गिर गई थी। इस हादसे में 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्हें अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं थी।

लोगों ने किसी तरह से इन्हें जब अस्पताल पहुंचाया, तो चिकित्सकों ने इनमें से 4 को मृत घोषित कर दिया। इसके अगले दिन 4 और मजदूरों की भी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। शासन के आदेश पर जिला प्रशासन अब किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। Greater Noida News

Canada: भारत के एक्शन लेते ही नरम पड़े कनाडा के तेवर, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कही ये बात

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Advertisement

Related Post