Site icon चेतना मंच

Greater Noida news : तुगलपुर की अवैध दुकानों पर चला प्राधिकरण का पीला पंजा, हटाया गया अतिक्रमण

Authority's yellow paw on illegal shops of Tugalpur, encroachment removed

Authority's yellow paw on illegal shops of Tugalpur, encroachment removed

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर मार्केट में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने तुगलपुर में लग रहे अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है। तुगलपुर में सड़क किनारे अवैध रूप से दुकाने चलाई जा रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने तुगलपुर गांव में पहुंच कर अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। मौके पर नॉलेज पार्क कोतवाली और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं। इस समय कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के सामने नहीं चली है।

Greater Noida News :

अधिकारियों ने बताया कि तुगलपुर गांव में अवैध अतिक्रमण होने के कारण सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। जिसकी वजह से शिक्षण संस्थान व अन्य लोगों व छात्रो को काफी दिक्कतें होती है। तुगलपुर मेन मार्केट में दुकान मालिक कुछ पैसे लेकर अपनी दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण करवा देते थे, लेकिन अब अगर ऐसा हुआ तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि अवैध अतिक्रमण करने वाले इकट्ठा होकर विरोध करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस टीम मौके पर मौजूद होने के कारण किसी की एक नहीं चल सकी।

Advertising
Ads by Digiday

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि तुगलपुर में अवैध तरह से सड़क पर दुकान लगाएं जा रही थी, जिसको लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण हटाया गया है, साथ ही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने दोबारा जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। फिलहाल सभी अवैध अतिक्रमण को तोड़कर प्राधिकरण की टीम चली गई है।

Exit mobile version