Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती, अर्पित की गई पुष्पांजलि

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोमवार सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Greater Noida News

इस दौरान ग्रेना के एसीईओ पुलकित खरे ने कहा कि बहुत ही कम ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनका जीवन उनके विचारों और सिद्धांतों पर टिका होता है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री ऐसे ही व्यक्तित्व हैं। इन महान विभूतियों ने न सिर्फ बातें की, बल्कि अपने विचारों और जीवनशैली के माध्यम से उसे करके भी दिखा दिया। उनके जीवन से हमें सादगी का संदेश मिलता है।

एसीईओ पुलकित खरे ने कहा कि हमारे वेदों-पुराणों में जो बातें लिखी हैं, उनको महात्मा गांधी ने अपने जीवन में उतार कर दिखाया। हमें अपने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों पर अमल करने की सीख देनी चाहिए। ये राष्ट्रीय पर्व हमें आत्म चिंतन के लिए प्रेरित करते हैं। एसीईओ ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री शास्त्री के जीवन सेे हमें प्रेरण मिलती है कि सादगी से जीवन के पथ पर चलकर व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने अमेरिका के दबाव के आगे न झुक कर खाद्यान्न के आयात को कम करने के लिए एक दिन का उपवास शुरू कराया। खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को दृढ़ संकल्प बनाया। प्रधानमंत्री भवन में खाली जमीन पर स्वयं खेती करके अन्न उपजाना उनके सिद्धांतों व मर्यादा को जाहिर करता है। एसीईओ ने अपील की कि आज के दिन हम अपने परिवार के साथ इन महापुरुषों के जीवन व्यक्तित्व पर जरूर चर्चा करें।

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाकर न सिर्फ अपना देश, बल्कि दुनियां के कई देशों ने आजादी प्राप्त की। एसीईओ ने महात्मा, बापू और राष्ट्रपिता की उपाधि दिए जाने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित लाल बहादुर शास्त्री का व्यक्तित्व सरल, आदर्श, ईमानदारी पर आधारित था। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रगान का भी आयोजन हुआ। इस दौरान ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, ओएसडी सतीश कुशवाहा, जीएम आरके देव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version