Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने खतौली विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल एवं समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया को संगठन की तरफ से अपना समर्थन दिया है।
समर्थन देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार धनबल और तानाशाही के दम पर किसानों का दमन कर रही है इस घमंडी और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेगे यह चुनाव किसान बचाओ देश बचाओ संविधान बचाओ की लड़ाई मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस चुनाव में किसान की जीत होगी और अहंकार की हार। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया कि उपचुनाव में किसान के बेटे मदन भैया को विधायक बनाना है।
Greater Noida News :
इस मौके पर नवनियुक्त प्रत्याशी मदन भैया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता का आभार व्यक्त किया और सभी किसानों को आश्वस्त किया कि किसान की लड़ाई को सड़क से सदन तक उठाने का काम करूंगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल नेताजी चौधरी अजब सिंह कृष्ण नागर फरमान त्यागी शाह आलम नरेंद्र बैसला अमित कसाना मनोज प्रधान संदीप बैसला मोनू पवार नरेंद्र भाटी मनीष नागर ओमकार भाटी अशोक भाटी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement