Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : एक सप्ताह से सेक्टर में आ रहा काला व बदबूदार पानी, अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं

Black and smelly water coming in the sector since a week

Greater Noida News : Black and smelly water coming in the sector since a week

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 के जी ब्लॉक में काला पानी आने की वजह से सेक्टरवासी परेशान है। आरोप है कि पिछले कई दिनों से घरों में गंदे पानी सप्लाई हो रही है, जिसकी वजह से लोग परेशान है। आरोप है कि मैन सप्लाई में सीवर की लाइन जोड़ी गई है, जिसकी वजह से पूरे ब्लॉक में पानी गंदा आ रही है। ऐसे में लोग बाहर से पानी ले रहे है। शिकायतों के बाद भी प्राधिकरण ध्यान नहीं दे रहा है। आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से सेक्टर डेल्टा टू के जी ब्लॉक में गंदा पानी आ रहा है। ब्लॉक में 250 से अधिक परिवार रह रहे है, जिनके सामने पानी की समस्या बनी है। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैन सप्लाई में काला पानी आ रहा है, जिससे लोगों के स्वाथ्य पर असर पड़ा रहा है। साथ ही पीने के लिए लगाए गए घरों में आरओ सिस्टम में भी उसकी सप्लाई हो रही है। जिससे कई उपकरण में पानी की दुर्गन्ध आ रही है। लगातार गंदे पानी का आना प्राधिकरण संबंधित ठेकेदार सुपरवाइजर की लापरवाही का कारण है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version