Site icon चेतना मंच

हापुड़ के 2 सुपारी किलर से दादरी में मुठभेड़, नोएडा पुलिस की गोली ने किया लंगड़ा

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के दादरी में शनिवार को हापुड़ के दो सुपारी किलर और नोएडा के थाना दादरी पुलिस की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश लंगड़े हो गए। इनके कब्जे से बाइक, दो तमंचे, कारतूस व 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं। दोनों शार्प शूटरों ने पांच दिन पहले दादरी में एक महिला की गोली मारकर हत्या की थी।

Greater Noida News

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया बीते दिनों सरस्वती विहार में बाइक सवार दो बदमाशों में राजकुमारी नामक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले के खुलासा के लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी। जांच के दौरान महिला के पड़ोसी कपिल का नाम प्रकाश में आया था। शनिवार को सूचना मिली कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शूटर सुपारी के बकाया पैसे लेने के लिए दादरी क्षेत्र में आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने कोट नहर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे पीछा करने पर इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह उसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम अरविंद उर्फ मोनू गुर्जर पुत्र ब्रह्मपाल सिंह व अनिकेत उर्फ दुजाना पुत्र मनीराम उर्फ पप्पू उर्फ मुनीराम निवासी ग्राम गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ छावनी जनपद हापुड़ बताए।

डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है इस मामले में कई और अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही बदमाशों ने सुपारी कितने रुपयों की ली थी, इसकी भी जांच की जा रही है।

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रूपये हुए हैं खर्च

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version