Monday, 7 October 2024

Greater Noida News : किसानों ने बनाई रणनीति, कहा – वादाखिलाफी प्राधिकरण का मूल चरित्र

Greater Noida News : किसान सभा द्वारा सोमवार को घंगोला गांव में किसानों की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें किसानों द्वारा…

Greater Noida News :  किसानों ने बनाई रणनीति, कहा – वादाखिलाफी प्राधिकरण का मूल चरित्र

Greater Noida News : किसान सभा द्वारा सोमवार को घंगोला गांव में किसानों की मीटिंग बुलाई गई, जिसमें किसानों द्वारा प्राधिकरण के विरुद्ध और अपनी मांगों को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किसानों की मांगों को लेकर 15 जुलाई तक का समय मांगा गया है। अगर प्राधिकरण इस बार भी अपनी शर्तों से मुंह फेरता है तो किसान दोबारा से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। किसान सभा की घंगोला और मायचा कमेटी ने अपने अपने गांव में जेल गए किसान साथियों और धरने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

Greater Noida News

किसान सभा के नेतृत्व में किसानों के 10% आबादी प्लॉट, रोजगार, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लॉट, 120 वर्ग मीटर न्यूनतम प्लाट एवं साढे 17% आवासीय स्कीम में कोटा की नीति को बहाल करने, नई खरीदों में सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा देने और नई खरीद से प्रभावित किसानों को नए कानून के पुनर्वास और पुनर्स्थापन के लाभ देने किसानों के प्लाटों पर पेनल्टी खत्म करने, आबादियों की लीज बैक तुरंत तेज गति से शुरू करने, आबादी के शेष प्रकरणों का निस्तारण करने सहित अन्य अनेक मांगों को लेकर 7 फरवरी से किसान सभा ने आंदोलन शुरू किया था। किसान सभा ने 7 मार्च 14 मार्च 23 मार्च को हजारों की संख्या में एक-एक दिन का धरना प्रदर्शन किया था। 25 अप्रैल से किसान सभा ने प्राधिकरण पर रात दिन का महापड़ाव डाल दिया था जिसमें लगातार आंदोलन करते हुए 6 जून को किसानों ने प्राधिकरण के दोनों गेटों को बंद कर दिया।

किसानों पर दर्ज किए गए पांच से अधिक फर्जी मुकदमे

किसानों के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने अपनी दमनकारी नीति जारी रखी और किसानों के बोलने के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। किसानों पर 5 से अधिक फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। एक एक मुकदमे में 1100 लोगों 600 लोगों को नामित किया गया। जेल में बंद 33 किसानों को फर्जी मुकदमों में तलब कर तोड़ने का प्रयास किया जाने लगा धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे किसानों के विरुद्ध दो दो ढाई ढाई लाख रुपए के मुचलके के नोटिस भेजे जाने लगे। उसके बावजूद किसानों ने हार न मानी आखिरकार किसानों की मांगों के आगे शासन और प्रशासन को झुकना ही पड़ा।

महिलाओं को ओढनी देकर किया गया सम्मानित

इस क्रम में आज गांव मायचा और घंघौला में जेल गए साथियों आंदोलन में अत्यंत उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिलाओं और किसानों का सम्मान किया गया। किसान सभा की मायचा एवं घगोला कमेटी ने किसानों को पगड़ी पहनाकर, चादर ओढ़ाकर और महिलाओं को ओढनी देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के तुरंत बाद किसान सभा की गांव कमेटियों और जिला कमेटियों की बैठक में किसान आंदोलन की समीक्षा की गई।

किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे लिए जाएंगे वापस

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा किसान आंदोलन में किसान सभा ने जो 5 महीने गांव में मेंबरशिप और कमेटी का गठन किया था उसके नतीजे के तौर पर किसान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसानों में पुनः विश्वास बहाल हुआ। किसानों को पुनः अपने पर यकीन हुआ कि हम एकजुट होकर सामूहिक मांगों को लेकर आगे बढ़ सकते हैं। आंदोलन की शुरुआत में हालात अत्यंत निराशाजनक थे। किसानों के उक्त मुद्दे सालों से लंबित चले आ रहे थे प्राधिकरण के अधिकारी मुद्दों को सुनने को तैयार नहीं थे। परंतु आपके जुझारू आंदोलन ने साबित कर दिया कि एकता में बड़ा बल है। अभी मुद्दों को अंजाम तक पहुंचाया जाना शेष है। आबादियों की लीज पर पर कार्रवाई शेष प्रकरण की सुनवाई सुने गए प्रकरण को आगामी बोर्ड बैठक में ले जाकर निस्तारित करने पर प्राधिकरण स्तर पर अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के स्तर पर मुकदमों को वापस लेने मुचलका को वापस लेने की कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन मिला है। डीएम के स्तर पर गठित कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है।

वादाखिलाफी प्राधिकरण का मूल चरित्र है

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आंदोलन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव पूरा कर लिया है। मुद्दों को हल करने के बाबत उचित मंच का निर्माण आंदोलन ने कर लिया है। इसलिए उक्त जटिल मुद्दों को हल होने की संभावना अत्यधिक बढ़ गई है। मीटिंग को चेतावनी देते हुए डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि प्राधिकरण ने उक्त मुद्दों पर पूर्व में भी समझौते किए थे। वादाखिलाफी प्राधिकरण का मूल चरित्र है। प्राधिकरण ने आज तक जो भी कार्य किए हैं वह निरंतर दबाव की वजह से किए हैं। यदि किसान सभा ने जरा भी दबाव में कमी की तो प्राधिकरण मुद्दों से तुरंत मुकर जाएगा।

गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत कर रहे किसान

किसान सभा के नेता गवरी मुखिया ने कहा कि हमें ठोस परिस्थितियों का ठोस आकलन करना चाहिए। 24 जून के लिखित फैसले को लागू करने के संबंध में किसान सभा ने 15 जुलाई तक का वक्त सरकार और प्राधिकरण को दिया है। फैसले को लागू करने के संबंध में हमें लगातार फॉलोअप की आवश्यकता है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि हमें अपने संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। नोएडा यमुना प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा के मुद्दे एक समान हैं। शासन स्तर पर गठित कमेटी ग्रेटर नोएडा के किसानों के संघर्ष का परिणाम है। इसका लाभ सभी प्राधिकरण के किसानों को मिलेगा। लेकिन इसके लिए आवश्यक शर्त है कि हम गांव में अपने संगठन को मजबूत करें। प्राधिकरण के अधिकारियों पर निरंतर दबाव बनाए रखें और प्राधिकरण स्तर पर जरा भी ढील दिखाई दे तो तुरंत हमें आंदोलन के लिए तैयार रहना है।

महिलाओं की भागीदारी ने प्रदर्शन को किया मजबूत

किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने कहा कि हमारा संगठन ही हमारी ताकत है। हमें आज ही से गांवों में 15 जुलाई तक अपनी कमेटियों की मीटिंग बुलाकर गांव स्तर पर महापंचायत आयोजित करनी है। महिलाओं को भूमिहीन और युवाओं ने आंदोलन में भागीदारी कर आंदोलन को अत्यंत मजबूत किया है और साबित किया है। आंदोलन को मुकम्मल उसकी मंजिल तक ले जाना उनके बिना संभव नहीं है इसलिए कमेटियों में भूमिहीनों महिलाओं और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है।

Greater Noida News  – जेल गए इन किसान हुए सम्मानित

सम्मान समारोह का आयोजन मायचा गांव में रणवीर मास्टर, यतेंद्र मैनेजर, पप्पू प्रधान, अजब सिंह, बाबा नेतराम, टीकम सिंह, धीरज सिंह एवं पूरे मायचा गांव की कमेटी ने किया। इसी तरह घंगोला गांव में किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, सचिव राजेश प्रधान, ग्राम कमेटी अध्यक्ष अभय भाटी, राजेंद्र भाटी, सीनियर रामपाल सिंह एवं पूरी घंगोला कमेटी ने किया। जेल गए साथियों वीर सिंह नेता, गवरी मुखिया, बुध पाल यादव, सतवीर यादव, अमित यादव, अंकित यादव, मुकुल यादव, सुरेश यादव, रणवीर यादव, टीकम भाटी, नेतराम भाटी, पप्पू भाटी, बीरन भाटी, शेखर भाटी, प्रवेश नागर, निरंकार प्रधान, ज्ञानचंद बालेश्वर, हरवीर, पवन वसोया, नीरज शर्मा, नितिन भाटी, महाराज सिंह प्रधान, भीम सिंह नागर, ब्रह्मपाल सूबेदार, रणपाल गुर्जर का सम्मान किया गया। महिलाओं मे गीता भाटी, पूनम भाटी, शांति, तिलक देवी, फूलवती, संतरा एवं अन्य दर्जनों महिलाओं का सम्मान किया गया। Greater Noida News

नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने दबोच ही लिया संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1