Site icon चेतना मंच

तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा

Greater Noida News

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा न्‍यूज। ग्रेटर नोएडा में आज यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे जीरो पॉइंट पर तीनों प्राधिकरण के खिलाफ पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत का आयोजन कर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसको लेकर कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर दी गई थी। पंचायत के दौरान लगभग 6 हजार से अधिक किसान शामिल हुए और लगभग 500 ट्रैक्टर ट्राली से किसानों द्वारा जोरदार रैली निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने तीनों प्राधिकरणों की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पंचायत में प्राधिकरणों के अधिकारी भी शामिल हुए।

सस्ते दामों में खरीदी गई थी किसानों की जमीन

दरअसल तीनों प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत की तैयारी काफी दिनों पहले से चल रही थी। जिसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे जीरो पॉइंट पर पंचायत का आयोजन किया। जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा और जेवर क्षेत्र की सैकड़ों की संख्या में किसान सम्मिलित हुए। किसानों ने प्राधिकरण की नीतियों के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान भाकियू के मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन असल कीमत से सस्ते दामों में खरीद ली गई थी। भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध करती है। प्राधिकरण भोले भाले किसानों का फायदा उठाते हुए उन्हें उनके हकों से वंचित कर रही है।

किसानों के लिए भंडारे का कराया गया आयोजन

लोगों को संबोधित करते हुए पवन खटाना ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर इस महापंचायत का आयोजन किया गया है और जब तक मांगें पूरी नहीं होती सैकड़ों की संख्या में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। महापंचायत में लगभग 6000 से अधिक किसान शामिल हुए हैं जिनके खाने-पीने की व्यवस्था भी माननीय किसान नेता राकेश टिकट द्वारा की गई है। 64% अतिरिक्त मुआवजा, किसानों के 10% प्लाट, किसानों के आवासीय भूखंड देना आदि मांगों को लेकर किसान डटे हुए हैं। खबर लिखने तक महापंचायत जारी है।

“तुम जब तक मेरे पास रही,मैं तब तक पास न हो पाया” सुनकर खूब ठहाके लगाते दिखे वरिष्ठ जन…

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version