अमन भाटी
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण(Greater Noida Authority) पर किसानों द्वारा लगातार पांचवे दिन महापड़ाव जारी रहा। महापड़ाव के दौरान कांग्रेस नेता गुड्डू पंडित ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरना प्रदर्शन में घर का काम छोड़ महिला, नौजवान और बुजुर्ग अधिक संख्या में उपस्थित है। लेकिन किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। प्रतिदिन किसानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जब तक किसानों की समस्याओं का निवारण नहीं हो जाता तब तक वह प्राधिकरण पर महापड़ाव डाले रहेंगे।
Greater Noida News :
प्राधिकरण को देने होंगे किसानों के हक
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस के नेता गुड्डू पंडित ने महापड़ाव में पहुंचकर अपना समर्थन दिया उन्होंने कहा कि अब प्राधिकरण की मनमानी नहीं चलेगी किसानों के दबाए हुए हकों को वापस करना ही होगा। उन्होंने कहा कि वह किसानों का शोषण नहीं होने देंगे। किसान यूनियन भानु, किसान यूनियन सोरेन सिंह, किसान यूनियन अंबावत, किसान बेरोजगार सभा और समाजवादी पार्टी आदि कार्यकर्ता और टीमें भी शामिल हुई हैं। महापड़ाव में ग्रेटर नोएडा के 39 गांवों के किसान अधिक संख्या में प्राधिकरण पर डेरा डाले हुए हैं।
धूप में बैठे किसानों की नहीं दिख रही समस्याएं
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर अभी प्राधिकरण के अधिकारी गंभीर नहीं हुए हैं। अधिकारियों को चिलचिलाती धूप में बैठे किसानों की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन हम भी हार नहीं मानेंगे। जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन महापड़ाव जारी रहेगा अब हम प्राधिकरण द्वारा किसानों पर किया जा रहा शोषण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगे
किसानों के 10% आबादी प्लॉट तुरंत दिया जाए, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर घोषित किया जाए, आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैक लीज कराई जाए, आवासीय योजनाओं में किसानों का दोनों तरह का कोटा बहाल किया जाए, रोजगार नीति लागू करने स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तय किए जाएं, किसानों और उनके परिवार को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा नीति लागू की जाए, भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं।