Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 8 बच्चों समेत 50 लोगों को बचाया

Fierce fire broke out in 6-storey building,

Fierce fire broke out in 6-storey building,

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा । शाहबेरी में आज सुबह एक 6 मंजिला इमारत के बेसमेंट में आग लग गई। बेसमेंट में आग लगने से इमारत में करीब 50 लोग फस गए। आग लगने व लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस के अधिकारी तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस व फायर कर्मियों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सीढ़ी के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला। आग में फंसे 50 लोगों की जान बचाने पर फायर कर्मियों व पुलिस की जमकर सराहना हो रही है।

Greater Noida News :

चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) प्रदीप चौबे ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे शाहबेरी की एक इमारत के बेसमेंट में आग लगने व इमारत में करीब 50 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को रवाना किया गया। बेसमेंट में रखें लकड़ी के फर्नीचर में लगी आग ने भयानक रूप धारण कर रखा था। बेसमेंट से उठ रही आग की लपटों व धुएं के कारण ऊपर की मंजिलों में रह रहे परिवार वही फस गए। आग की लपटों व धुएं की वजह से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सीएफओ ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाडिय़ों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया और ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को सीढ़ी के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि करीब 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें 1 माह के बच्चे सहित आठ बच्चे भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बेसमेंट में फर्नीचर रखा हुआ था। आज सुबह कुछ लोग बेसमेंट में बैठकर अलाव ताप रहे थे। इस दौरान अलाव से उठी चिंगारी से बेसमेंट में रखे लकड़ी के फर्नीचर में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।  मामले की जानकारी मिलने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त रविशंकर छवि भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version