Tuesday, 16 April 2024

Greater Noida News : पुलिस को देख बेड के अंदर छिपे विदेशी नागरिक

Greater Noida News : शहर में आए दिन बढ़ती ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अनेकों…

Greater Noida News :  पुलिस को देख बेड के अंदर छिपे विदेशी नागरिक

Greater Noida News : शहर में आए दिन बढ़ती ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अनेकों अभियान चलाए जा रहे है। विदेशी नागरिकों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन ड्राइव में लगातार गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट एक्शन में है। पुलिस द्वारा विदेशी नागरिकों के ठिकानों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा अर्जेंटटीका सोसायटी में जांच के दौरान विदेशी नागरिक पुलिस से बचने के लिए बेड में छुप गए।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा शहर में रह रहे विदेशी नागरिकों के डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जब ग्रेटर नोएडा स्थित अर्जेंटीका सोसायटी में जांच की गई तो पुलिस को देख विदेशी नागरिक बेड के अंदर छिप गए। जिन्हें पुलिस द्वारा बाहर निकालकर जांच की गई। पिछले 1 महीने के अंदर पुलिस ने ड्रग्स की दो फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है। जिससे करोड़ों रुपए का माल बरामद हुआ है। ड्रग्स तस्करी में बड़े पैमाने पर विदेशी नागरिक सम्मिलित है। जिन्होंने पुलिस और एलआईयू विभाग की नींद उड़ा रखी है। पुलिस ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। ग्रेटर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर विदेशी नागरिकों के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है।

विदेशी नागरिकों में 8 महिलाओं सहित 23 पुरुष की की गई जांच

थाना सूरजपुर पुलिस ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी में विदेशी नागरिकों की जांच के दौरान कुछ नागरिक पुलिस को देखकर बेड के अंदर छुप गए थे जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने सोसाइटी से करीब 8 महिलाएं और 23 पुरुष नागरिकों से जांच की है। अब पुलिस कमिश्नरेट के आदेशों पर शहर में रह रहे विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिनमें अधिकतर नागरिक फर्जी वीजा के आधार पर या फिर जिनका वीजा खत्म हो चुका है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Rajdroh Kanoon : चिदंबरम, थरूर ने राजद्रोह कानून संबंधी विधि आयोग की सिफारिशों पर सवाल खड़े किए

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post