Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : अच्छी खबर: जेवर एयरपोर्ट के पास वाले किसानों के चेहरों पर आई रौनक, मिले 13 करोड़ रूपये

Greater Noida News

Greater Noida News

सार

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से प्रभावित किसानों के चेहरों पर चमक आ गई है। दो गांवों के किसानों को यमुना प्राधिकरण ने 13 करोड़ रूपए बांटे हैं।

विस्तार

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के क्षेत्र में किसानों को अतिरिक्त मुआवजा (प्रतिकर) बांटा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्र के दो गांवों के किसानों को 13 करोड़ (13 crores) रूपए  का मुआवजा बांटा गया।

इन गांवों में बंटे रूपए

Greater Noida News

यमुना विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता ने चेतना मंच को बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरूण वीर सिंह द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में ग्राम डूंगरपुर रीलका में प्राधिकरण द्वारा कैम्प लगाकर 32 किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर की मद में लगभग 4.67 करोड रूपये तथा ग्राम धनौरी में प्राधिकरण द्वारा कैम्प लगाकर 46 किसानों को कुल अतिरिक्त प्रतिकर की मद में लगभग 8.05 करोड रूपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल भुगतान लगभग 12.72 करोड रूपया रहा। ग्राम में कैम्प लगाकर अतिरिक्त प्रतिकर वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा तथा ग्राम डूंगरपुर रीलका व ग्राम धनौरी के अर्जन से प्रभावित अन्य सभी किसानों से निवेदन है कि अपने अतिरिक्त प्रतिकर से संबंधित अभिलेख यथाशीघ्र प्राधिकरण कार्यालय के सी आर सैल के माध्यम से भूलेख विभाग को उपलब्ध करा दें । ताकि अवशेष सभी किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर का भुगतान यथाशीघ्र समय से किया जा सके।

यें रहे मौजूद

यमुना प्राधिकरण द्वारा लगाए गए कैंप में मुआवजा वितरण के समय विशेष कार्याधिकारी कु0 साक्षी शर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता व सहायक प्रबन्धक श्याम सुन्दर समेत भूलेख विभाग व परियोजना विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस बीच प्राधिकरण के अधिकारियों ने तय किया है कि अदालत के निर्देश पर वितरित किए जा रहे मुआवजे का पूरा धन जल्दी से जल्दी बांट दिया जाए।

Noida Big News बडी खबर: 23 अगस्त की शाम को भी खुलेंगे सभी स्कूल, चन्द्रायान-3 का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे बच्चे

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version