Monday, 23 June 2025

ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को मेट्रो रेल के लिए करना पड़ेगा इंतजार

ग्रेटर नोएडा लाइव : नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सीमा पर बसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों के लिए चिंता…

ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को मेट्रो रेल के लिए करना पड़ेगा इंतजार

ग्रेटर नोएडा लाइव : नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सीमा पर बसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों के लिए चिंता की खबर सामने आई है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों को मेट्रो रेल में यात्रा करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल चलाने की योजना भारत सरकार डीएमआरसी तथा एनएमआरसी के बीच कागजों में उलझ गई है।

ग्रेटर नोएडा लाइव

करना पड़ेगा लंबा इंतजार

नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर के बीच चल रही एक्वा मेट्रो ट्रेन को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़े जाने का कार्यक्रम बहुत पहले बना लिया गया था। नोएडा के सेक्टर-51 में स्थित मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ा जाना है। नोएडा मेट्रो रेल कंपनी (NMRC) इस बाबत दो बार डीपीआर बना चुकी है। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने NMRC की DPR को मंजूरी नहीं दी है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) तथा NMRC को मिलकर विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है।

शहरी विकास मंत्रालय ने इस काम के लिए DMRC को एक महीने का समय दिया गया है। NMRC के अधिकारी चाहते हैं कि नोएडा के सेक्टर-51 से शुरू करके ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधे एक्वा मेट्रो रेल से जोड़ दिया जाए। इस काम में DMRC की तकनीकी टीम को NMRC का प्रस्ताव पंसद नहीं आ रहा है।

इस कारण नोएडा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाली मेट्रो की पूरी योजना सरकारी फाइलों में उलझ गई है। विशेषज्ञों ने राय व्यक्त की है कि कम से कम 6 महीने तो तकनीकी बाधा दूर करने में लग जाएंगे। तकनीकी बाधा दूर करने के बाद काम शुरू होगा। इस काम में लम्बा समय लगेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों नागरिक पांच वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मेट्रो रेल से जोड़ने की मांग करते रहे हैं।

काम की खबर : नोएडा में फैक्ट्री लगाने के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post