Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : पालतू कुत्ते को पटटे से बांधकर रखें, मुंह मॉस्क से ढकें

Greater Noida Hindi News

Greater Noida Hindi News

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा। आवारा व पालतू कुत्तों के हमले लगातार नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुर्खियां बन रहे हैं। प्राधिकरण द्वारा बनाई गई डॉग पॉलिसी का भी असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। जबकि पालतू कुत्ते के मालिकों के लिए सोसायटियों में दिशा-निर्देश भी लगा दिये गये हैं।

Greater Noida News :

ग्रेटर नोएडा की एनआरआई रेजिडेंसी के सचिव कुलदीप सिंह ने पालतू व आवारा कुत्तों द्वारा सोसायटियों में  छोटे बच्चों, घरेलू सहायिकाओं व बुजुर्गों को काटकर घायल किये जाने की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि हमारी सोसायटी के फ्लैट नम्बर सी-805 में  रहने वाले उज्जवल वाधवा के बच्चे पर भी आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, लेकिन समय रहते सोसायटी वासियों ने कुत्तों को भगा दिया नहीं तो कुत्ते बच्चे को बुरी तरह काट लेते। श्री सिंह ने सभी से अपील की है कि प्राधिकरण द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अगर कोई पालतू कुत्ते का स्वामी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

Advertising
Ads by Digiday

सचिव श्री सिंह ने इस बाबत जारी दिशा-निर्देशों की सूची भी सोसायटी में लगवाई है जिसमें कॉमन एरिया में पालतू कुत्ते को बांधकर रखने, कुत्तों के मुंह पर मॉस्क लगाने तथा सुबह 6 से 7 बजे तथा रात में 9 से 10 बजे तक निर्धारित समय में कुत्तों को घुमाने सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही पालतू जानवरों के लिए सर्विस लिफ्ट के उपयोग की सलाह दी गयी है। इसके अलावा टॉवरों या बेसमेंट  क्षेत्र के पास पालतू तथा आवारा जानवरों को ना खिलाया जाए। उक्त नियमों का उल्लंघन करने पर 200 रूपये की दर से दंडित किया जाएगा।

Exit mobile version