Greater Noida News : गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार, 2 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील क्षेत्र के गांव रूपवास गांव में सीनियन नेशनल ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
Greater Noida News
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष, किसान नेता एवं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी गांधी जयंती के अवसर पर गांव रूपवास में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में प्रथम आने वाली टीम को 41000 हजार व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21000 रुपये व ट्रॉफी, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को भी उचित इनाम प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बेतहरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बागपत, राजस्थान, पानीपत, सोनीपत, सीआरपीएफ, आरपीएफ, यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर आदि शहरों से टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि हर प्रसाद कैन रिटायर चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स, एवं विधायक तेजपाल नागर, नवाब सिंह नागर समेत एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार, श्रीचंद शर्मा एमएलसी, समाज कल्याण अधिकारी शैलेश बहादुर, जिला क्रीडा अधिकारी अनीता नागर, संजय भैया तुगलपुर चेयरमैन, राकेश भाटी ऑक्सफोर्ड डायरेक्टर, एसीपी सार्थक सेंगर आदि अतिथि मौजूद रहेंगे।
कॉमेटी सदस्य मनीष कुमार आढती, एडवोकेट सत्येंद्र कुमार, एडवोकेट सनोज कुमार, एडवोकेट नरेश कुमार, दीपक कुमार, कुलदीप कुमार, कपिल कुमार आदि आयोजन की तैयारी में जुटे हैं।
सिलेंडर में लगी आग से तीन झुग्गी जलकर हुई भस्म, कोई हताहत नहीं
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement