Site icon चेतना मंच

Greater Noida News : फार्म हाउस पर अश्लील पार्टी, स्वीमिंग पूल के पास नाच रही थी विदेशी महिला

Greater Noida News: Obscene party at farm house, foreign woman dancing near swimming pool

Greater Noida News : एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में चल रही अश्लील पार्टी के दौैरान एक विदेशी महिला के स्वीमिंग पूल के पास नाचते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने फार्महाउस वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पार्टी के दौरान बिना आबकारी विभाग की अनुमति के शराब परोसी जा रही थी।

Greater Noida News :

एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 26 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक अफ्रीकी मूल की महिला स्विमिंग पूल के किनारे म्यूजिक पर नृत्य करती दिख रही थी। महिला के हाथ में पकड़े गिलास और टेबल पर रखे गिलास में कुछ द्रव्य पदार्थ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि ट्वीट में दिए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस ने जब बात की तो पता चला कि यह पार्टी सेक्टर-135 के ‘ड्रीमलैंड फार्म हाउस’ में आयोजित की गई थी। एडीसीपी ने बताया कि फार्म हाउस में बिना अनुमति के 25 जून की रात को यह पार्र्टीआयोजित की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Life Story of a Male Escort: मॉडलिंग के लालच ने बनाया सेक्स वर्कर

इस पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। साथ ही बिना आबकारी विभाग की अनुमति के पार्टी में शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में फार्महाउस मालिक मुनेन्द्र चौहान उर्फ मिंटू निवासी छपरौली गांव के खिलाफ मुअसं. 122/23 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 268 और 291 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करके फार्म हाउस पर डीजे बजाया गया था।

Business News : देश में बीते वित्त वर्ष में हुआ 2.7 करोड़ वाहनों का उत्पादन

 

#Noidanews#latestnews#noidahindinews

Exit mobile version