Site icon चेतना मंच

Greater Noida News: बदबू और मच्छरों के बीच रहने को मजबूर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बाशिंदें, प्राधिकरण मौन

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक नामचीन सोसायटी में निवासी ढेरों समस्याओं के बीच रहने को मजबूर है। सोसायटी के बाहर और अंदर जगह-जगह पानी भरा हुआ है जिससे बीमारियां पनप रही हैं। वहीं सीवर लीकेज होने से हमेशा पानी भरा रहता है। सोसायटी के बेसमेंट में कचरा भरा हुआ है जिसकी सफाई करने वाला कोई नहीं है। समस्याओं से परेशान निवासियों ने समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ह्विनिश सोसायटी के सेक्रेटरी अनुज सैनी ने बताया कि सोसायटी के गेट पर स्थित मार्केट के अभी के हालत ठीक नहीं है। मार्किट के पास सीवर ओवरफ्लो होने से पानी भरा रहता है जिसमें बदबू और मच्छर पनपते रहते हैं। सोसायटी में डेंगू के मरिज भी आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। लगभग 50 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। सोसायटी में जगह-जगह पानी भरा होने से निवासी काफी ज्यादा परेशान है। उनका कहना है कि मामले की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आंख बंद कर सो रहे हैं।

निवासियों को सांस लेने में हो रही तकलीफ

लोगों का कहना है कि सोसायटी में लगे अग्निशामक सिलेंडर भी खराब पड़े हैं। अगर इस दौरान कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? क्या बिल्डर और प्राधिकरण किसी अनहोनी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं सोसायटी के बेसमेंट में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसकी नियमित रूप से सफाई भी नहीं की जाती जिसमें बीमारियां पनप रही है, साथ ही कचरे के ढेर से निकलने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। Greater Noida News

Greater Noida : दादरी पुलिस का कमाल, चंद घंटे में पकड़ लिए 3 चेन लुटेरे

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version