ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा 1 के कमर्शियल बेल्ट में स्थित स्ट्रीट लाइट कैफे पर बीते दिनों मारपीट कर तमंचा लहराने वाले दो दबंगों को थाना बीटा 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कामर्शियल बेल्ट की स्ट्रीट लाइट कैफे पर मारपीट करने वाले टीटू भाटी और उसका साथी अंकित भाटी अल्फा गोल चक्कर के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने बताए गए स्थान पर छापा मार कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में टीटू भाटी ने बताया कि वह 4 अक्टूबर की शाम को स्ट्रीट कैफे पर गए थे इस दौरान उनकी कैफे मालिक से कहा सुनी तथा मारपीट हो गई। टीटू भाटी ने बताया कि कैसे कर्मचारियों ने उसके साथ ही अंकित भाटी को दबोच लिया इस पर वह अपने कार से तमंचा निकाल लाया और कर्मचारियों पर तान दिया। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। पकड़े गए टीटू भाटी व अंकित भाटी की निशानदेही पर वर्धमान बिल्डिंग के पास झाड़ियों में रखे तमंचे और कारतूस को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि पकड़ा गया आरोपी टीटू भाटी मूल रूप से डबरा गांव का रहने वाला है। बीते दिनों उसने भीड़भाड़ वाले कैफे में तमंचा लहरा कर सनसनी फैला दी थी। मारपीट व तमंचा लहराने से कैफे में बैठे ग्राहकों में भगदड़ मच गई थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटा
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक 3 क्षेत्र के कुलेसरा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने धाराओं का खेल खेलते हुए लूट के मामले को चोरी में दर्ज किया है। चिंटू कुमार ने बताया कि वह 7 अक्टूबर की सुबह अपने घर से ऑफिस जा रहा था, जैसे ही वह दादरी पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल झपट कर ले गए। सूचना पुलिस को दी पुलिस ने पीड़ित से मोबाइल चोरी होने का प्रार्थना पत्र लिखवाकर मामले को चोरी में दर्ज किया है।
यार्ड से करीब दो लाख रुपये मूल्य की लोहे की प्लेटें चोरी
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र के मकोड़ा गांव स्थित एक कंपनी के फैब्रिकेशन यार्ड से करीब दो लाख रुपये मूल्य की लोहे की प्लेट चोरी हो गई। मूल रूप से रोहतक हरियाणा निवासी सोनू निडर ने बताया कि वह एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। कंपनी हाल में डीएफसीसीआईएल रेलवे के तहत अंडरपास कवरिंग शेड निर्माण का कार्य टेंडर के आधार पर कर रही है। इस कार्य के लिए कंपनी ने मकोड़ा गांव में फैब्रिकेशन यार्ड बनाया हुआ है। इस यार्ड में स्टोर फेब्रिकेशन का काम किया जाता है। बीते दिनों पता चला कि यार्ड से करीब ढाई टन की 16 एमएम की प्लेट चोरी हो गई हैं। चोरी होने की जानकारी मिलने पर प्लेटों की तलाश की लेकिन उनके बारे में कोई पता नहीं चला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।